
नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मांडविया ने शुक्रवार को कहा कि देश में अब तक 86 प्रतिशत वयस्कों को कोरोना वायरस रोधी टीके की कम से कम एक वैक्सीन लग चुकी है। सरकार जल्द से जल्द 100 प्रतिशत टीकाकरण के लक्ष्य को पूरा करने के लिए प्रयासरत है। उन्होंने लोकसभा में सांसद एन के प्रेमचंद्रन, राजीव रंजन सिंह, मनीष तिवारी और कुछ अन्य सदस्यों के पूरक प्रश्नों के उत्तर में यह जवाब दिया।
’ ओमिक्रॉन’ से जुड़े सवाल पर उन्होंने कहा कि इसको लेकर देश के वैज्ञानिक और विशेषज्ञ अध्ययन कर रहे हैं और पूरी तथ्य सामने आने के बाद आगे कदम उठाया जाएंगे। टीकाकरण के संदर्भ में स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि सरकार चाहती है कि जल्द से जल्द 100 फीसदी टीकाकरण हो जाए। उन्होंने बताया कि भारत में 86 प्रतिशत लोगों को टीके की कम से कम एक खुराक दी गई है । उन्होंने कहा कि सभी सांसद अपने क्षेत्रों में टीकाकरण अभियान को गति देने का प्रयास करें। उन्होंने टीकों के स्वास्थ्य पर पड़ने वाले असर से जुड़े सवाल पर कहा, ’’पूरे अध्ययन के बाद ही टीकों को मंजूरी मिलती है। लेकिन बिना तथ्य के टीका को लेकर कुछ नहीं कहा जाए क्योंकि इससे लोगों बेवजह फिर झिझक पैदा होगी।’’ मांडविया ने कहा कि कोरोना वायरस अपना स्वरूप बदलता रहता है। इनके जिनोम अनुक्रमण के लिए देश में 36 प्रयोगशालाएं हैं।
More Stories
जिला दक्षिण-पश्चिम में नेहरू युवा केंद्र का हर घर तिरंगा अभियान पकड़ रहा जोर
मंत्री कैलाश गहलोत ने एसजीएच की महिलाओं से किया संवाद, समस्याओं को लेकर की बात
नजफगढ़ में लूटपाट के लिए झज्जर से निकले थे 5 बदमाश, दो को पुलिस ने दबोचा
नजफगढ़ में दिन दहाड़े ज्वैलर्स की दूकान पर बदमशों ने चलाई गोली, एक घायल, डीसीपी मौके पर
जनप्रतिनिधियों की विदेश यात्राओं पर केंद्र सरकार की अनुमति के प्रावधान को चुनौती
पूर्व पार्षद नीलम कृष्ण पहलवान ने स्वीट होम की बच्चियों के साथ मनाया तीजो उत्सव