नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक बार फिर एक शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। दिल्ली के शास्त्री पार्क इलाके में चलती कार में एक महिला से कथित तौर पर बलात्कार का मामला सामने आया है। पुलिस ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है और दिल्ली पुलिस ने इस मामले में अब तक दो लोगों को गिरफ्तार किया है।
दिल्ली पुलिस ने बताया कि उत्तर-पूर्वी दिल्ली के शास्त्री पार्क इलाके में एक कार में दो लोगों ने 35 वर्षीय एक महिला से कथित तौर पर दुष्कर्म किया। पुलिस ने बताया कि आरोपी पीड़िता को नौकरी देने के नाम पर शहर लेकर आए थे। ये सभी उत्तर प्रदेश के नोएडा के सूरजपुर के रहनेवाले हैं। एक अधिकारी ने बताया कि महिला ने 16 अगस्त को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसके आधार पर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि पीड़िता का बयान दर्ज कर चिकित्सकीय जांच कराया गया। वहीं उससे बातचीत की गई और परामर्श दिया गया। अधिकारी ने बताया कि महिला की शिकायत और उसकी चिकित्सकीय जांच रिपोर्ट के आधार पर भारतीय दंड संहिता की धारा 376-डी (सामूहिक दुष्कर्म) और 506 (आपराधिक धौंस-धमकी) का मामला दर्ज कर लिया गया।
दिल्ली पुलिस के अधिकारी ने बताया कि पूछताछ के दौरान महिला ने एक आरोपी का नाम लिया था और कार का रजिस्ट्रेशन नंबर भी दिया था। अधिकारी ने कहा कि कार के पंजीकरण नंबर के आधार पर पुलिस की एक टीम ने इन लोगों का पता लगाया। आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है और वाहन को जब्त कर लिया गया है।
-दिल्ली के शास्त्री पार्क इलाके में दो युवकों ने 35 वर्षीय महिला को नौकरी देने के नाम पर बुलाया था दिल्ली
More Stories
‘कांग्रेस का वोट बैंक मत बनो…’, मुस्लिमों को चेतावनी देते हुए राहुल गांधी पर भड़के किरेन रिजिजू
पश्चिम बंगाल के बीरभूम में कोयला खदान में भीषण धमाका, 7 मजदूरों की मौत; कई घायल
बिग बॉस के अंगने में ‘गधे’ का क्या काम है! क्या कंटेस्टेंट्स के साथ होगी जानवरों की एंट्री?
पहले बयानबाजी…अब बढ़ा रहे हैं दोस्ती का हाथ, आखिर क्यों बदल रहा है मुइज्जू का रुख?
मंगलवार के दिन कैसा रहेगा आपका दिन, जानिए क्या कहते है आपके सितारे
त्योहारों से पहले सब्जियों ने लगाया शतक, सेब को पछाड़कर और ‘लाल’ हुआ टमाटर