नजफगढ़ मेट्रो न्यूज/नार्थ जिला/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- सराय रोहिल्ला थाना पुलिस ने शास्त्री नगर से एक व्यापारी की दुकान से 3 लाख रूपये चुराकर भागने वाले उसके नौकर को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस टीम ने आरोपी नौकर से 2,44,500 रूपये बरामद कर लिए हैं। बाकी की रकम के लिए पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।
इस संबंध में नार्थ जिला डीसीपी अंटो अलफोंस ने बताया कि 5 जनवरी को सुमत प्रकाश बंसल निवासी रोहिणी ने सराय रोहिल्ला थाने में एक शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें उसने बताया कि वह अपनी दुकान को बंद करके घर गया था और जब अगले दिन दुकान पर पहुंचा तो उसने देखा कि दुकान का ताला टूटा हुआ है और कैश काउंटर से 3 लाख रूपये गायब है। जब उसने अपने नौकर जोगेंद्र को फोन लगाया तो उसका फोन भी स्विच ऑफ था। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए एसएचओ सराय रोहिल्ला लोकेंद्र सिंह व एसीपी राकेश कुमार त्यागी ने एक टीम का गठन किया और आरोपी को पकड़ने की कार्यवाही शुरू की। टीम ने आरोपी की काल डिटेल और सर्विलांस के माध्यम से उसकी लोकेशन का पता लगाया और उसे 2,44,500 रूपये के साथ पकड़ लिया। पुलिस ने आरोपी की पहचान योगेंद्र पुत्र सर्बजीत निवासी रागी द्वारा जिला अंबेडकर नगर यूपी के रूप में की है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।
More Stories
“सिरसा में मतदान करते हुए अशोक तंवर ने बीजेपी पर साधा निशाना, कहा- ‘इस बार कांग्रेस बनाएगी सरकार'”
“रोजाना कार्बोनेटेड ड्रिंक्स और कॉफी से स्ट्रोक का खतरा 37% तक बढ़ सकता है: नई रिसर्च”
हरियाणा चुनाव: सीएम नायब सैनी का कांग्रेस पर हमला, बड़े मार्जिन से भाजपा की जीत का दावा
दिल्ली में बस मार्शल्स की नियुक्ति को लेकर संग्राम
विश्व मुस्कान दिवस पर आरजेएस पीबीएच द्वारा कार्यक्रम आयोजित, हार्वे बाल को किया याद
कुमारी सैलजा का बयान: “बीजेपी हरियाणा में कमजोर है, इसलिए मेरा स्वागत करने को तैयार”