नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/द्वारका/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- दिल्ली के सरकारी टीकाकरण केंद्रों पर कोविशील्ड की कमी हो गई है। इसके चलते सरकार ने इस महीने के लिए कोविशील्ड वैक्सीन को पूरी तरह से दूसरी डोज के लिए रिजर्व रख लिया है। ये वैक्सीन 18 से 45 साल के उन लोगों को लगाई जाएंगी जिन्हें मई में पहली डोज दी गई थी और अब उनकी दूसरी डोज का समय हो चुका है।
परिवार कल्याण विभाग की निदेशक डा. मोनिका राणा ने बताया कि 18 से 44 साल की उम्र के लोगों के लिए कोरोना वैक्सीनेशन एक मई 2021 को शुरू हुआ था। 84 दिन के अंतर पर कोविशील्ड की दूसरी डोज दी जानी है। लिहाजा पहली डोज ले चुके कई लोगों के लिए अगले हफ्तों में दूसरी डोज का समय आ जाएगा। ऐसे में वैक्सीन की सीमित सप्लाई को देखते हुए 31 जुलाई तक इसकी सारी खुराकों को दूसरी डोज के लिए रिजर्व रख लिया गया है।
दिल्ली में जुलाई महीने में वैक्सीनेशन की रफ्तार मध्यम पड़ती दिखी। इसकी वजह सरकारी टीकाकरण केंद्रों पर कोविशील्ड वैक्सीन की सीमित उपलब्धता है। इस महीने में सिर्फ दो बार ऐसा हुआ जब राज्य में एक लाख से ज्यादा लोगों को टीके लग सके। कुछ दिनों में तो टीकाकरण का आंकड़ा दस हजार तक सीमित रह गया। 21 जून के बाद टीकाकरण नीति में बदलाव के साथ ही दिल्ली में टीकाकरण में काफी तेजी देखी गई थी। तीन दिन यह दो लाख के आंकड़े को पार कर गया था। तब सरकार 45 साल से ऊपर के लोगों के लिए स्टॉक की गई वैक्सीन का भी इस्तेमाल कर पा रही थी। इसके पहले केंद्र सरकार द्वारा उपलब्ध कराई गई वैक्सीन सख्ती से 45 साल के ऊपर के लोगों के लिए ही इस्तेमाल की जा रही थी। जबकि 18 से 45 साल की उम्र वालों के लिए राज्य सरकार अलग-अलग दरों पर वैक्सीन खरीद रही थी।
जून में सरकार ने पहली डोज के लिए कोवैक्सीन के इस्तेमाल पर रोक लगा दी थी। इसकी वजह यह थी सरकारी और निजी क्षेत्र के सभी टीकाकरण केंद्रों में दूसरी डोज के लिए टीकों की भारी कमी थी। 18 से 44 साल के जिन लोगों ने मई महीने में कोवैक्सीन की पहली डोज ली थी। चार हफ्ते पूरे करने के बाद जून में उनकी दूसरी डोज का समय हो गया था। सरकार ने फिर से कोवैक्सीन की पहली डोज लगानी शुरू की है लेकिन मध्य जुलाई तक सिर्फ 20 प्रतिशत कोवैक्सीन का इस्तेमाल पहली डोज के लिए किया गया है।
More Stories
श्रद्धा पर्व-2024 महोत्सव में सुधांशु जी महाराज ने कृष्ण गोपाल विद्यार्थी को लोककवि सम्मान से सम्मानित किया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हरियाणा की जनता के नाम संदेश: BJP को फिर से जीत का भरोसा
भारतीय क्रिकेट टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ जीती टेस्ट सीरीज, अब T20I सीरीज की तैयारी
Kia EV9 लॉन्च: 561 किलोमीटर की शानदार रेंज और बेहतरीन फीचर्स, कीमत 1.30 करोड़ रुपये से शुरू
Google का बड़ा ऐलान: अब हिंदी में भी बोलेगा Gemini
दुनियाभर में बढ़ता हृदय रोगों का खतरा: युवाओं में भी बढ़ रही चिंता