
नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/द्वारका/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- दिल्ली में वीकएंड पर लगे पहले लाॅकडाउन को लोग लाॅकडाउन की रिहर्सल मान रहे है। लोगों का कहना है कि सरकार दिल्ली में एक-एक कदम लाॅकडाउन की तरह बढ़ रही है हालांकि सरकार एकदम से लाॅकडाउन लगाा कर दिल्ली में अफरा-तफरी का माहौल नही बनाना चाहती है। फिर भी सरकार पूर्ण लाॅकडाउन की तरफ ही बढ़ रही है हालांकि कुछ व्यापारी एसोसिएषन ने दिल्ली में पूर्ण लाॅकडाउन की सिफारिष की है। शनिवार को वीकएंड पर लगे लाॅकडाउन से एक बार फिर दिल्ली में पूरी तरह से सन्नाटा छा गया। हालांकि सड़कों पर वाहनों की सीमित संख्या में आवाजाही पूरा दिन बनी रही लेकिन बाजारों व गलियों में पूरी तरह से सन्नाटा छाया रहा। दिल्ली देहात में भी लोग पूरी तरह से लाॅकडाउन का पालन करते हुए दिखाई दिये। वहीं दिल्ली मंे पुलिस भी पूरी तरह से अलर्ट दिखाई दी।
नजफगढ़ देहात में वीकएंड पर लगे लाॅकडाउन से लोग काफी दहशत में दिखाई दिये। यहां तक मजदूर तो इस लाॅकडाउन को पूणर्् लाॅकडाउन की रिहर्सल बता रहे है। लेकिन लोगों का यह भी कहना है कि क्या इस बार अगर लाॅकडाउन लगा तो सरकार गरीबों व मजदूरों की मदद के लिए आगे आयेगी या फिर इस बार लोगों को भगवान भरोसे छोड़ा जायेगा। लोगों ने पूर्ण लाॅकडाउन की तिथि भी घोषित कर दी है। लोगोें का कहना है कि 20 अपै्रल तक स्थिति साफ हो जायेगी कि दिल्ली में या देश में लाॅक डाउन लगेगा या नही और लगेगा तो वो कौन-कौन से राज्य होंगे। हालांकि दिल्ली में स्थिति काफी जटील हो चुकी है। फिर भी केजरीवाल सरकार संयम से काम ले रही है और लोगों को सांत्वना के साथ-साथ सारी सुविधाये भी उपलब्ध कराने की कोशिश कर रही है।
दिल्ली में कोरोना की नई लहर काफी घातक साबित हो रही है। दिल्ली में पिछले 24 घंटे में करीब 24 हजार कोरोना के नये मामले सामने आये हैं। दिल्ली में मौतों का आंकड़ा भी अब तेजी से बढ़ने लगा है। वहीं कोरोना वैक्सीन लगाने के मामले में भी सरकार तेजी लाने के प्रयास कर रही है। मुख्यमंत्री केजरीवाल ने युवाओं से खास अपील करते हुए सावधानी बरतने की अपील की है। यहां बता दे कि कोरोना की नई लहर युवाओं को भी अपनी चपेट में ले रही है। हालांकि कोरोना महामारी से अब तक बुजुर्गांे व गंभीर रूप से बिमार लोगों को काफी खतरा बताया जा रहा था लेकिन अब स्थितियां तेजी से बदल रही है। इसलिए सरकार ने लोगों से घरों में रहने की अपील के साथ-साथ मास्क व सामाजिक दूरी के नियमों का पालने करने की भी अपील की है।
हालांकि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डा. हर्षवर्धन ने कहा है कि देश में वैक्सीन की कोई कमी नही है। सभी से अपील की है कि अफवाह न फैलायें जल्द सभी को वैक्सीन की डोज दी जायेगी। सरकार ने वैक्सीन का काम तेज कर दिया है। हम रोजाना करीब 2.5 करोड़ लोगों को वैक्सीन देने के लक्ष्य पर काम करने का प्रयास कर रहे हैं। वही सरकार लोगों को एहतियात बरतने व वैक्सीन लगवाने की भी अपील कर रही है।
नजफगढ़ देहात के खेड़ा डाबर स्थित चरक आयुर्वेदिक संस्थान के उपनिदेशक डा. एन आर सिंह ने कहा कि कोरोना की नई लहर काफी खतरनाक है। अतः हमे अब ज्यादा सावधान रहने की जरूरत है। वही नजफगढ देहात में लाॅकडाउन पूरी तरह से सफल दिखाई दिया। वहीं द्वारका डीसीपी संतोष कुमार मीणा ने गश्त कर पूरे क्षेत्र का निरिक्षण किया और लोगों घरों में रहने की अपील तथा पुलिस से एहतियाती कदम उठाने के निर्देश दिये। नजफगढ़ देहात में होने वाले सांस्कृतिक समारोहों में भी पुलिस को सतर्कता बरतने के निर्देश दिये। उन्होने लोगों से कहा कि आपकी सुरक्षा हमारा दायित्व है अतः आप भी नियमों का पालन करें।
More Stories
मीडिया साक्षरता और मीडिया शिक्षा पर आरजेएस पीबीएच कार्यशाला संपन्न
करेला के सेवन से खुद को रखें गंभीर बिमारियों से दूर- विनीता झा
जाफरपुर में धूमधाम से मनाया गया राजा राव तुलाराम का 160वां शहीदी दिवस
स्वस्थ दांत अच्छे स्वास्थ्य की निशानी है- पूजा तिवारी
गांवों के प्रवेश द्वार पर वंशावली व गौरव गाथा लिखें सरकार- पंचायत संघ
ईज़मायट्रिप ने पेश की गोल्डन भारत ट्रैवल सेल