
नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- कोरोना की दूसरी लहर से आर्थिक मंदी की चपेट में आये दिल्ली वासी अभी पूरी तरह से उभर भी नही पाये थे कि एलपीजी व दूध के दामों में बढौतरी ने उन्हे पूरी तरह से तोड़ कर रख दिया है। पहलें डीजल-पेट्रोल और अब एपीजी, सीएनजी व पीएनजी के बढ़ते दामों के बाद दूध कंपनियों ने भी दूध के दाम बढ़ाकर लोगों को चौतरफा मंहगाई की मार में झौंक दिया है। इसका सीधा असर आम आदमी की जेब पर पड़ रहा है जिससे उनका बजट भी पूरी तरह से गड़बड़ा गया है। दिनोदिन बढ़ रही मंहगाई पर अब लोगों ने भी अपनी
प्रक्रिया देनी शुरू कर दी है।
शनिवार को दिल्ली और एनसीआर के लोगों को मदर डेयरी ने भी झटका दिया। आज मदर डेयरी ने भी दूध के दामों में इजाफे का ऐलान किया। 11 जुलाई से मदर डेयरी के दूध 2 रुपये महंगे हो जाएंगे। इससे पहले करीब 1.5 साल पहले मदर डेयरी ने अपनी कीमतों में इजाफा किया था। इस महीने की पहली तारीख को अमूल ने भी दूध की कीमतों में दो रुपये का इजाफा किया था। कीमतों में बढ़ोतरी के वक्त अमूल की तरफ से जारी बयान में कहा गया था कि इसके अलावा पैकेजिंग की लागत में 30 से 40 प्रतिशत, परिवहन लागत में 30 प्रतिशत और ऊर्जा लागत में 30 प्रतिशत की वृद्धि हुई है, जिसके चलते उत्पादन लागत बढ़ गई है। बता दें पनीर, मक्खन, घी, चीज, लस्सी, आइसक्रीम और छाछ के अलावा चाय, कॉफी, मिठाइयां और चॉकलेट के दामों में भी इजाफा हो सकता है।
इस महीने की पहली तारीख से बिना सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 25 रुपये इजाफा देखने को मिला था। बता दें मई व जून में घरेलू सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया था। एक जुलाई को एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में इजाफे के बाद दिल्ली में दाम 834 रुपये हो गए हैं। जनवरी से अब तक एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 140 रुपये का इजाफा हुआ है।
8 जुलाई को दिल्ली में सीएनजी के दाम 43.40 रुपये प्रति किलोग्राम से बढ़कर 44.30 रुपये प्रति किग्रा कर दिए थे। वहीं घरेलू उपयोग के लिए च्छळ की कीमत 29.66 रुपये प्रति एससीएम हो गई। इसके अलावा गाजियाबाद, नोएडा व ग्रेटर नोएडा में सीएनजी की रिटेल कीमत 49.08 रुपये प्रति किलोग्राम से बढ़कर 49.98 रुपये प्रति किग्रा हो गया है। वहीं, पीएनजी की कीमत 29.61 प्रति एससीएम होगी।
राष्ट्रीय राजधानी में पेट्रोल की कीमतें 100 के पार पहुंच गई हैं। तेल की कीमतों से राहत की कोई उम्मीद निकट भविष्य में नजर नहीं आ रहा है। शनिवार को एक बार फिर से तेल की कीमतों इजाफा देखने को मिला। आज दिल्ली में पेट्रोल 100.91 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.88 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। चार मई से लगातार पेट्रोल और डीजल की कीमतों में इजाफा देखने को मिला है। वहीं लोगो ंका कहना है कि पहले ही कोरोना महामारी के चलते कामधंधें चौपट हो चुके है। काफी लोगों की तो नौकरियां भी जा चुकी है। ऐसे में अबर सरकार ने मंहगाई पर काबू नही पाया तो आम आदमी का जीना मुश्किल हो जायेगा। हालांकि पेट्रोल और डीजल के दामों में बढौतरी को लेकर लोग अभी तक चुप थे लेकिन अब रसोई गैस व दूध के दामों में बढ़ौतरी पर लोगों ने अपना गुस्सा जाहिर करना शुरू कर दिया है। लोगों का कहना है कि दूध बच्चों के विकास के लिए सबसे जरूरी खाद्य पदार्थ और अगर दूध भी इसी तरह मंहगा होता रहा तो बच्चों को दूध के बगैर ही रहना होगा। इसके लिए सरकार को सोचना चाहिए और मंहगाई पर काबू करने की दिशा में कदम उठाने चाहिए।
More Stories
एनडीएमसी खेल-खेल में फ्री में निखारेगा छात्रों की खेल प्रतिभा-पहले चरण में शामिल किए गए 7 खेल
डब्ल्यूएचओ ने ब्लैक लिस्ट कीं भारत में बनी 7 सिरप, कई देशों में मौतों की बताया वजह
दिल्ली में दो भाईयों ने नाबालिग से किया दुष्कर्म, गिरफ्तार
विवाहित महिला ‘लिव-इन पार्टनर’ पर नहीं लगा सकती रेप का आरोप: दिल्ली हाईकोर्ट
बसपा नेता से मिलने पहुंचे राहुल गांधी कहा -नफरत की दुकानें अब नई संसद में खोली जा रही है
सनातन को खत्म करने की बात कमल हासन को लगती है बेवजह