
नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/गुरूग्राम/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- दिल्ली के नरेला इलाके में रहने वाली 13 साल की एक दलित किशोरी की गुरुग्राम में दुष्कर्म के बाद हत्या करने का मामला सामने आया है। किशोरी लगभग सवा महीने से गुरुग्राम में एक परिवार के साथ रह रही थी, जो उसे घर कर काम में हाथ बटवाने के लिए लेकर गया था। ये परिवार किशोरी के मकान मालिक के रिश्तेदार हैं। मामले में एक शख्स को गिरफ्तार किया गया है। वहीं, कांग्रेस ने दिल्ली सरकार और केंद्र सरकार पर लापरवाही का आरोप लगाया है। वहीं किषोरी के परिजनों ने आरोपियों की फांसी की मांग की है।
बता दें कि 23 अगस्त को किशोरी की मां को फोन पर बताया गया कि किशोरी की मौत हो गयी है। वह बेहोश होकर गिर गयी थी। उसने कोई जहरीला पदार्थ खा लिया है। जब किशोरी के शव को उसके परिजनों के पास लाया गया तो आरोपी आनन-फानन में शव का दाह संस्कार कराने के प्रयास में जुट गए, लेकिन आस-पड़ोस के लोगों को कुछ शक हुआ और मामले की जानकारी दिल्ली पुलिस को दी गई। जिसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सुरक्षित रखवाया और जब पोस्टमार्टम हुआ तो उसमें दिल दहलाने वाला खुलासा हुआ कि बच्ची के साथ बड़ी ही बेदर्दी के साथ दुष्कर्म व कुकर्म किया गया और फिर मुंह दबाकर उसकी हत्या कर दी गई है। गुरुग्राम थाना पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज करते हुए एक आरोपी प्रवीण वर्मा को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि कुछ अन्य आरोपियों की तलाश है।
बताया जा रहा है कि ये दलित परिवार पिछले ढाई साल से नरेला इलाके में किराए के मकान में रह रहा है। किशोरी के पिता मजदूरी का काम करते हैं और मां घरों में आया का काम करती हैं। बेटी की मौत के बाद इनकी मांग पुलिस और प्रशासन से यही है कि बेटी के हत्यारों को सख्त से सख्त सजा दी जाए। बेटी को न्याय दिलवाया जाए और उन हत्यारों को भी मौत मिलनी चाहिए।
लोगों ने मामले की जानकारी तुरंत ही पुलिस को दी गई। दिल्ली पुलिस आई और पूरा मामला जाना। उन्होंने कहा कि यह मामला तो गुरुग्राम का है, वहीं पर दर्ज होगा। इसके बाद बेटी के शव को मोर्चरी में रखवा दिया गया। डॉक्टर ने जब पोस्टमार्टम किया तो उसने कहा कि यह कोई छोटा-मोटा केस नहीं है। पोस्टमार्टम करने के बाद बताया कि बच्ची के साथ बहुत गलत काम किया गया है और उसकी हत्या की गई है। मृतका के परिजनों ने कहा कि हमारी मांग बस यही है कि हमारी बच्ची को न्याय मिले और जो दोषी हैं उन्हें मौत की सजा होनी चाहिए.”
दिल्ली के नरेला में रहने वाली एक दलित बच्ची की गुरुग्राम में हत्या की सूचना मिलने के बाद दिल्ली प्रदेश के कांग्रेस नेता भी पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे। पूर्व लोकसभा सांसद और केंद्रीय मंत्री कृष्णा तीरथ का कहना है कि, “इस परिवार की परिस्थिति क्या है? उसे अच्छी तरीके से समझा जा सकता है, देखा जा सकता है. एक दलित परिवार, जो बेहद गरीब है. उसकी 13 साल की बच्ची की निर्मम हत्या कर दी जाती है. उसके साथ बलात्कार किया जाता है. हमें बच्चों के प्रति होने वाले अपराध को इतना कड़ा करने की आवश्यकता है कि फिर से बच्चों के साथ कोई अपराध करने की हिम्मत न करें। साथ ही साथ समाज में जागरूकता और जिम्मेदारी भी फैलाने की आवश्यकता है, ताकि कोई भी किसी भी बच्ची या महिला के साथ इस तरीके का कुकृत्य न करें। मैं केंद्र सरकार में मंत्री थी. मेरे ही कार्यकाल में पोक्सो एक्ट तैयार किया गया। अब इस एक्ट के तहत जो भी दोषी पाए जाते हैं, उन पर त्वरित कार्रवाई करनी चाहिए और सजा-ए-मौत दी जानी चाहिए ताकि लोग ऐसे अपराध को अंजाम देने से बाज आएं.। हमारी कांग्रेस पार्टी इस परिवार के साथ है।
दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमिटी अध्यक्ष अनिल चौधरी का कहना है कि, “हमें इस घटना का पता चला तो हम इस पीड़ित परिवार से मिलने के लिए यहां आए हैं. यह कोई पहला मामला नहीं है जब दिल्ली में किसी दलित की बेटी के साथ ऐसा अपराध हुआ हो। अभी कुछ दिनों पहले ही दिल्ली कैंट इलाके में भी ठीक है ऐसी ही घटना हुई थी। चाहे दिल्ली के सरकार हो या फिर केंद्र की सरकार दोनों ही सरकार है लापरवाही बरत रही हैं। बेटी पढ़ाओ और बेटी बचाओ का नारा दिया जाता है लेकिन बेटी को बचाने के लिए कुछ नहीं किया जाता है। हम इस पीड़ित परिवार से मिले हैं और हम इस परिवार के साथ रहेंगे, इन्हें न्याय दिलवा कर रहेंगे। दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी की तरफ से इस परिवार की राशन की व्यवस्था भी की जाएगी और कानूनी सहायता भी उपलब्ध करवाई जाएगी ताकि आरोपियों को सख्त से सख्त सजा दिलवाई जा सके।
More Stories
जंगपुरा के ज्वेलरी शोरूम से चोरों ने छत काटकर उड़ाए 25 करोड़ के जेवरात
अभय चौटाला को सोपी INLD की कमान , ओपी चौटाला ने बनाया बेटे को अपना उत्तराधिकारी
पवन खेड़ा ने PM मोदी पर बोला हमला कहा -सरकार के पास बताने के लिए कोई उपलब्धियों नहीं
CM अशोक गहलोत के करीबी मंत्री राजेंद्र यादव मुश्किल में ठिकानों पर ED की रेड
बॉलीवुड अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने दिया बेटी को जन्म
मीडिया साक्षरता और मीडिया शिक्षा पर आरजेएस पीबीएच कार्यशाला संपन्न