
नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- दिल्ली में कोविड के बढ़ते मामलों व ओमिक्रोन के खतरे को देखते हुए दिल्ली सरकार ने नाईट कर्फ्यू की शुरूआत कर दी है। नाईट कर्फ्यू के साथ ही दिल्ली में पुलिस की सख्ती भी बढ़ गई है। जिसके तहत पुलिस ने नाईट कर्फ्यू का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ रात 11 बजे से लेकर सुबह 5 बजे तक कार्यवाही करते हुए 754 लोगों का चालान किया है और 411 के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की है।

जानकारी के अनुसार, राजधानी में कोविड-19 के मामले एक बार फिर तेजी पकड़ने लगे हैं। संक्रमण के मामले रोजाना 300 से ज्यादा हो गए हैं। वहीं इनमें ओमिक्रोन के मामले भी बढ़ रहे हैं। इसे लेकर दिल्ली में सोमवार से नाइट कर्फ्यू की शुरुआत हो चुकी है। सोमवार को नाइट कर्फ्यू की पहली रात होने के चलते दिल्ली पुलिस की तरफ से ज्यादा सख्ती नहीं बरती गई, लेकिन ऐसे कुछ लोगों के खिलाफ एक्शन लिया गया, जो उल्लंघन कर रहे थे।
दिल्ली सरकार इसे लेकर पुलिस को निर्देश जारी कर चुकी है। कोविड संक्रमण बढ़ने के चलते सरकार की तरफ से भी लोगों को सलाह दी गई है कि वह बेवजह घर से बाहर न निकले। दिल्ली में बड़ी संख्या में दफ्तरों ने भी अपने यहां कर्मचारियों को कम संख्या में बुलाना शुरू कर दिया है।हाल ही में हाईकोर्ट ने सरोजनी नगर मार्केट में जुटने वाली भीड़ को लेकर टिप्पणी की थी। इसके बाद से खुद दिल्ली पुलिस के अधिकारी भी बाजार में लोगों की भीड़ पर ध्यान रख रहे हैं। कई बाजारों में बिना मास्क के आने वाले लोगों को सामान नहीं दिया जा रहा है। सरकार भी इसे लेकर सख्ती बरत रही है ताकि कोरोना संक्रमण के चलते वह मंजर दोबारा न देखना पड़े, जो कोविड की दूसरी लहर में देखना पड़ा था। इसमें सरकार लोगों से भी सहयोग करने की अपील कर रही है।
More Stories
आजादी के उत्सव में विश्व शांति का संदेश, इस्कॉन द्वारका में तिरंगे के रंगों में नजर आएँगे भगवान
रूस-यूक्रेन युद्ध से भारत के स्पेस मिशन को नये अवसर मिलने की संभावना बढ़ी
फिर बढ़ रहा कोरोना, सरकार ने भीड़ से बचने की दी सलाह
रेवड़ी कल्चर पर फिर बरसा सुप्रीम कोर्ट, कहा- मुफ्त सौगातें एक गंभीर मुद्दा
डीडीए में वित्तीय हेराफेरी में एलजी ने नौ सेवानिवृत्त व दो सेवारत अधिकारियों के खिलाफ दिये एफआईआर के आदेश
बिहार में पलटूराम ने फिर मारी पलटी, नये गठबंधन के साथ सरकार बनाने का दावा किया पेश