
नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- राजधानी में कोरोना संक्रमण से हालात तेजी से बेहतर होते जा रहे हैं, जिस रफ्तार से पिछले महीने मामले बढ़ रहे थे उसी रफ्तार से अब कम भी होने लगे हैं। स्थिति में हो रहे सुधार का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि दो सप्ताह में ही दैनिक मामलों में 50 फीसदी से भी ज्यादा की कमी आई है। विशेषज्ञों का कहना है कि दिल्ली में कोरोना की चोथी लहर का पीक गुजर चुका है । अब कोरोना का ग्राफ लगातार गिरता जाएगा।
दिल्ली में मार्च के आखिरी सप्ताह में कोरोना के मामले अचानक से बढ़ने शुरू हो गए थे। बढ़ते मामलों को सरकार ने चोथी लहर घोषित किया था। तब अप्रैल के पहले सप्ताह में रोजाना औसतन 5 हजार मामले का रहे थे। दूसरे सप्ताह में ये आंकड़ा 14 हजार पर पहुंच गया और तीसरे सप्ताह में 20 अप्रैल को एक ही दिन में रिकॉर्ड 28, 395 लोग संक्रमित मिले। अप्रैल अंत तक संक्रमण के मामलों में कोई कमी नहीं हो रही थी, लेकिन अब दो सप्ताह से दैनिक संक्रमितों की संख्या लगातार कम होती जा रही है। आंकड़ों पर गौर करें तो 1 मई को राजधानी में संक्रमण के 25,219 मामले थे। वहीं 13 मई को यह आंकड़ा 10,489 पर पहुंच गया है। इस लिहाज से देखें तो दो कोरोना के दैनिक मामलों में दो सप्ताह में ही 50 फीसदी से अधिक की कमी आई है। इस दौरान सक्रिय मरीजों की संख्या भी करीब 19 हजार कम हुई है।
दिल्ली में कोरोना की वर्तमान स्थिति पर एम्स के वरिष्ठ डॉक्टर युद्धवीर सिंह बताते हैं कि राजधानी में अब संक्रमण से हालात बेहतर होते जा रहे हैं। कोरोना की चैथी लहर का पीक बीत चुका है। उम्मीद है कि आने वाले एक से दो सप्ताह में दैनिक मामलों की संख्या घटकर 2 से 3 हजार के बीच पहुंच जाएगी। जून के पहले सप्ताह में संक्रमण से हालात सामान्य हो जाने की उम्मीद है।
डॉक्टर युद्धवीर के मुताबिक, दिल्ली में हालात सामान्य हो जाने के बाद लॉकडाउन को भी चरणबद्ध तरीके से खोलने की जरूरत है। इसके अलावा लोगों को अधिक सतर्क रहने की जरूरत है। ऐसा न हो कि संक्रमण के मामलों में कमी आने के बाद लोग फिर से लापरवाही बरतना शुरू कर दें।
2 सप्ताह में ऐसे गिरा कोरोना का ग्राफ
तारीख- दैनिक मामले- सक्रिय मरीज
1 मई 25,219 96,747
3 18,043 89,592
5 20,960 91,859
7 19,382 91,035
9 13,336 86,232
13 10,489 77,717
नोट- ये आंकड़े स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक हैं
More Stories
दिल्ली: 20 अप्रैल से 5 मई तक पूरे देश में वक्फ संशोधन जागरूकता अभियान चलाएगी बीजेपी
राज्य में हिंसा, RSS जिम्मेदार- ममता बनर्जी, मुर्शिदाबाद हिंसा में घिरीं बंगाल सीएम का बड़ा आरोप
जम्मू कश्मीर के रामबन जिले में बाढ़ ने मचाई तबाही, राष्ट्रीय राजमार्ग किए बंद
देश में धार्मिक युद्ध भड़काने के लिए SC ज़िम्मेदार- निशिकांत दुबे, राजनीति मैदान में मचा हंगामा
उन्नत प्याज की खेती को लेकर दो दिवसीय सेमिनार का आयोजन
नजफगढ़ विधायक नीलम पहलवान ने किया राव तुलाराम अस्पताल का औचक दौरा