
नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/द्वारका/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- राजधानी में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। शनिवार को 813 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है, जो इस साल सर्वाधिक है। दिल्ली में करीब 81 दिन बाद एक दिन में सबसे अधिक लोग संक्रमित मिले हैं। इससे पहले 27 दिसंबर को 757 मामले आए थे।
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, शुक्रवार को दो मरीजों की मौत हो गई। वहीं, 567 मरीजों को छुट्टी दी गई। अब कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 6,47,161 हो गई हैं। इनमें से 6,32,797 स्वस्थ हो चुके हैं। वहीं, 10955 लोगों की मौत हो चुकी है। दिल्ली में कोरोना से मृत्युदर 1.69 फीसदी हो गई है। सक्रिय मरीजों की संख्या भी बढ़कर 3409 हो गई है। इनमें से विभिन्न अस्पतालों में 868 मरीज भर्ती हैं। कोविड केयर सेंटर में 6 और होम आइसोलेशन में 1722 मरीज भर्ती हैं।
दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, शनिवार को दिल्ली में कुल 75,888 टेस्ट किए गए हैं। इनमें से 46,292 आरटीपीआरध् सीबीएनएएटी ध् ट्रूनैट टेस्ट और 29,596 रैपिड एंटीजन टेस्ट किए गए। दिल्ली में अब तक कुल 13,742,763 जांचें हुई हैं और प्रति 10 लाख लोगों पर 7,23,303 टेस्ट किए गए हैं। इसके साथ ही अब दिल्ली में कंटेनमेंट जोन की संख्या अब 712 पर पहुंच गई है। बता दें कि शुक्रवार को राजधानी में 716 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी और चार लोगों ने दम तोड़ दिया था।
ऐसे बढ़ रही है संक्रमण दर
दिन – संक्रमण दर
20 मार्च- 1.07ः
19 – 0.93ः
18 – 0.76ः
17 – 0.66ः
16 – 0.61ः
15 – 0.59ः
14 – 0.60ः
13 – 0.56ः
12 – 0.59
11 – 0.59ः
More Stories
सांसदों के वेतन-भत्तों में बड़ी बढ़ोतरी, अब 1.24 लाख महीना पाएंगे माननीय, जानें डीटेल्स
दिल्ली के प्रेम नगर इलाके में एक मैकेनिक ने कनपटी में गोली मारकर आत्महत्या कर ली।
AAP सरकार में बसों में आई कमी हुआ घाटा सीएम रेखा गुप्ता ने विधानसभा में पेश की DTC कैग रिपोर्ट
बी आर जी के धावकों का विभिन्न शहरों में शानदार प्रदर्शन, पदक और नकद पुरस्कारों की बारिश
प्याज की उन्नत उत्पादन तकनीकी पर चार दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न”
संस्कृत प्रशिक्षण वर्ग श्री लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय में शुरू