
नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/नई दिल्ली/भावना शर्मा/- दिल्ली में कोरोना विस्फोट हो चुका है। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन ने बताया कि पिछले 24 घंटे में दिल्ली में नये केस डबल हो गये है। जिससे यह स्पष्ट हो गया है कि दिल्ली में कोरोना की तीसरी लहर आ चुकी है। उन्होने कहा कि हो सकता है आज दिल्ली में कोरोना के नये केस 10 हजार के पार हो जाये क्योंकि मंगलवार को दिल्ली में 5500 नये मामले आये थे। उन्होने दिल्ली की पॉजिटिविटी रेट भी 10 फीसदी होने की संभावना जताई है। हालांकि कोविड-19 की तीसरी लहर शुरू हो गई है लेकिन दिल्ली में कोरोना की पांचवी लहर आ चुकी है।
दिल्ली में मंगलवार को कोरोना के 5,481 नए मामले सामने आए थे और संक्रमण दर 8.37 फीसदी हो गई थी। वहीं आज सत्येंद्र जैन ने बताया कि संक्रमण दर बढ़कर 10 फीसदी तक हो सकती है। दिल्ली में आज कोरोना के 10 हजार केस आ सकते हैं। मंगलवार के आंकडों के मुताबिक, दिल्ली में 14 हजार 889 एक्टिव मरीज हैं। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि दिल्ली में टेस्टिंग की संख्या बढ़ा दी गई है। पहले 50 हजार से 60 हजार टेस्ट हो रहे थे लेकिन अब रोजाना लगभग 70 हजार हो रहे हैं। वहीं आज 90 हजार टेस्ट के नतीजे आएंगे। इसके अलावा उन्होंने कहा कि जो भी व्यक्ति होम आइसोलेशन में है। उन सबके घर स्वास्थ्य विभाग की टीम जा रही है. उन लोगों को ऑक्सीमीटर, थर्मामीटर और दवा दी जा रही है। रोजाना फोन पर स्वास्थ्य के बारे में पूछा जा रहा है। उन्होंने बड़ी संख्या में आ रहे केसों का हवाला देते हुए कहा कि अब हर सैंपल की जीनोम सिक्वेंसिंग संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि रोजाना 300-400 सैंपल की ही जीनोम सिक्वेंसिंग कराई जा रही है। गौरतलब है कि इस जांच से कोरोना के वेरिएंट का पता लगाया जाता है।
स्वास्थ्य मंत्री श्री जैन ने बताया कि बढ़ते मामलों को देखते हुए दिल्ली सरकार ने सबसे पहले सख्त कदम उठाने शुरू कर दिए. है। नाइट कर्फ्यू लगाने के बाद अब वीकेंड कर्फ्यू भी लगाया जा रहा है। यह सब फैसलें केसों को नियंत्रण में करने के लिए किये जा रहे है।. उन्होंने कहा कि कोविड-19 के जो भी मामले आ रहे हैं वह बहुत माइल्ड हैं, लेकिन फिर भी मास्क जरूर पहनें अगर जरूरत हो तो ही घर से बाहर निकलें।
स्वास्थ्य मंत्री से चुनावी रैलियों को लेकर जब सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि हमारे हाथ में जो है वह हम कर रहे हैं। आप क्या चाहते हैं कि हम प्रचार बंद कर दें चुनाव न लड़ें। दिल्ली में कई सारी पाबंदियां लगाई हुई है. लेकिन कई सारे लोग इसकी बुराई भी करते हैं कि आप क्यों लगा रहे हैं बाकी राज्यों में तो नहीं है।.सत्येंद्र जैन ने कहा कि लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है, बस सतर्क रहने की जरूरत है। सर्दी-खांसी से घबराकर अस्पताल भागने की जरूरत नहीं है। वहीं उन्होंने अस्पतालों में बेड को लेकर बताया कि दिल्ली के प्राइवेट अस्पताल में 10 फीसदी से बढ़ाकर 40 फीसदी बेड कोरोना के लिए आरक्षित करने के आदेश दे दिए गए हैं। सरकारी अस्पतालों में कोरोना मरीजों के लिए आरक्षित मरीजों के लिए बेड में से केवल दो से पांच फीसदी पर ही मरीज भर्ती हैं। जीटीबी अस्पताल में 650 में 20 पर मरीज भर्ती हैं। एलएनजेपी अस्पताल में भी करीब 20 मरीज भर्ती हैं। अभी दिल्ली में 531 मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं, इनमें से आठ लोग बाहर से आए हुए हैं। जैन ने बताया कि दिल्ली सरकार ने एक ’कोविड वॉर रूम’ सक्रिय किया है, जो बिस्तर की उपलब्धता, मरीजों, ऑक्सीजन आदि के बारे में जिला और अस्पताल-वार ब्योरा तैयार करेगा।
More Stories
“कोरोना काल के बाद कृष्ण जन्माष्टमी पर स्कूलों के नवीन प्रयास”
बिहार में पलटूराम ने फिर मारी पलटी, नये गठबंधन के साथ सरकार बनाने का दावा किया पेश
प्रधानमंत्री जी 15 अगस्त को लाल किला प्राचीर से अर्ध सेना झंडा दिवस कोष का करें ऐलान- रणबीर सिंह
जिला दक्षिण-पश्चिम में नेहरू युवा केंद्र का हर घर तिरंगा अभियान पकड़ रहा जोर
बिहार में फिर जागी नीतीश की अंतरात्मा, फिर पाला बदलेंगे नीतीश ?
केजरीवाल ने बिजली संशोधन बिल को बताया खतरनाक, बोला केंद्र सरकार पर हमला