
नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/द्वारका/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- दिल्ली नगर निगम में कार्य व्यवस्था के लिए आंतरिक निर्वाचन के तहत भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने मंगलवार को दिल्ली नगर निगम चुनावों के लिए मेयर और डिप्टी मेयर सहित अन्य पदों के लिए पार्टी के उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है।
गौरतलब है कि दिल्ली की तीनों नगर निगमों के महापौर एक ही दिन में बदल जाएंगे। महापौर पद के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की आज अंतिम तिथि है। अप्रैल माह के अंतिम सप्ताह में होने वाले महापौर पद के चुनाव कोरोना की दूसरी लहर और लॉकडाउन की वजह से टलते आ रहे थे। अब चुनाव 16 जून को होने हैं। जिसे देखते हुए श्री गुप्ता ने एक ट्वीट में कहा कि उत्तरी दिल्ली से राजा इकबाल सिंह, दक्षिणी दिल्ली से मुकेश सूर्यन और पूर्वी दिल्ली से श्याम सुंदर अग्रवाल मेयर पद के लिए उम्मीदवार होंगें। वहीं, डिप्टी मेयर पद के लिए उम्मीदवारों में उत्तरी, दक्षिणी व पूर्वी दिल्ली नगर निगम के लिए क्रमशः अर्चना दिलीप सिंह, पवन शर्मा और किरण वैध के नामों की घोषणा की गई है। शामिल हैं। इसके साथ ही तीनों नगर निगमों में स्थायी समितियों के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद के अलावा नेता सदन के नामों की भी घोषणा कर दी गई है।
प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता द्वारा ट्वीट की गई लिस्ट के अनुसार, उत्तर, दक्षिण और पूर्व की स्थायी समिति अध्यक्ष पद के लिए उम्मीदवार क्रमशः जोगी राम जैन, कर्नल (सेवानिवृत्त) बीके ओबरॉय और वीर सिंह पंवार हैं और वहीं विजय कुमार भगत (एनडीएमसी), पूनम भाटी हैं (एसडीएमसी) और दीपक मल्होत्रा (ईडीएमसी) को उपाध्यक्ष पद का उम्मीदवार बनाया गया है। सूची के अनुसार, नेता सदन के लिए घोषित उम्मीदवारों में छैल बिहारी गोस्वामी (एनडीएमसी), इंद्रजीत सेहरावत (एसडीएमसी) और सत्यपाल सिंह (ईडीएमसी) हैं।
More Stories
एनडीएमसी खेल-खेल में फ्री में निखारेगा छात्रों की खेल प्रतिभा-पहले चरण में शामिल किए गए 7 खेल
डब्ल्यूएचओ ने ब्लैक लिस्ट कीं भारत में बनी 7 सिरप, कई देशों में मौतों की बताया वजह
दिल्ली में दो भाईयों ने नाबालिग से किया दुष्कर्म, गिरफ्तार
विवाहित महिला ‘लिव-इन पार्टनर’ पर नहीं लगा सकती रेप का आरोप: दिल्ली हाईकोर्ट
बसपा नेता से मिलने पहुंचे राहुल गांधी कहा -नफरत की दुकानें अब नई संसद में खोली जा रही है
सनातन को खत्म करने की बात कमल हासन को लगती है बेवजह