नई दिल्ली/अनीशा चौहान/- दिल्ली-एनसीआर में दिवाली के बाद प्रदूषण का स्तर खतरनाक सीमा तक पहुँच गया है। जहरीली हवा के कारण सांस लेने में कठिनाई, गले में खराश और खांसी जैसी समस्याएं आम हो गई हैं। लाखों लोग प्रदूषण भरे वातावरण में मजबूरी से रह रहे हैं, जबकि कामकाज के चलते उन्हें घर से बाहर भी निकलना पड़ता है। यह प्रदूषण विशेष रूप से फेफड़ों पर गंभीर प्रभाव डाल रहा है और सांस संबंधी रोगों को बढ़ावा दे रहा है।
प्रदूषण से बचने के उपाय
हालांकि, प्रदूषण के हानिकारक प्रभावों से बचने के लिए कुछ आसान उपाय अपनाए जा सकते हैं, जो सेहत को ठीक रखने में सहायक सिद्ध होंगे:
1. मास्क पहनें:
जब भी घर से बाहर निकलें, मास्क पहनना अनिवार्य करें। कोरोना महामारी के दौरान मास्क से जैसे सुरक्षा मिली थी, उसी प्रकार प्रदूषण से भी मास्क मददगार है। N95 मास्क विशेष रूप से प्रदूषण के लिए प्रभावी है।
2. नियमित भाप लें:
प्रदूषण के प्रभाव को कम करने के लिए रोजाना सुबह और शाम 5-5 मिनट भाप लेना लाभदायक है। इससे फेफड़े साफ रहते हैं और सर्दी-खांसी से भी राहत मिलती है। भाप लेना फेफड़ों में सूजन को कम करने में मदद करता है।
3. एक्सरसाइज करें:
ठंड में आलस्य बढ़ने के कारण इम्यूनिटी कमजोर हो जाती है। रोजाना प्राणायाम और योगासन करना फेफड़ों को मजबूत बनाता है। कपालभाती, अनुलोम-विलोम जैसे व्यायाम फेफड़ों की क्षमता बढ़ाते हैं।
4. विटामिन सी युक्त भोजन करें:
सर्दियों में इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए विटामिन सी से भरपूर खाद्य पदार्थ जैसे मौसमी फल और सब्जियों का सेवन करें।
5. अदरक और शहद का उपयोग करें:
अदरक और शहद का सेवन इम्यूनिटी को मजबूत बनाता है और फेफड़ों के लिए लाभदायक है। सांस संबंधी समस्याओं से राहत दिलाने में यह उपाय सहायक है।
इन सरल उपायों को अपनाकर प्रदूषण के हानिकारक प्रभावों से खुद को सुरक्षित रखा जा सकता है। ऐसे विषम परिस्थिति में भी स्वस्थ रहने के लिए इन सुझावों का पालन हर नागरिक को करना चाहिए।
More Stories
टिकट मिलते ही गाम राम का आर्शीवाद लेने दिचाऊं पंहुची नीलम कृष्ण पहलवान
प्रवासी भारतीयों की दो पीढ़ियों का सम्मान कर जड़ों से जोड़ने का आगाज़ करेगा आरजेएस पीबीएच
महाकुंभ 2025 और मकर संक्रांति का वैज्ञानिक आधार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोनमर्ग टनल का किया उद्घाटन
दीनपुर गांव व श्यामविहार कालोनी ने दिया सोमेश शौकीन को अपना समर्थन
दिल्ली एआईएमआईएम के अध्यक्ष जमई की कांग्रेस से अपील