नजफगढ़ मेट्रो न्यूज/गुरूग्राम/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- जैसा कि आप सभी को विदित है कि कोरोना महामारी के संक्रमण की रोकथान के लिए राज्यभर में सरकार द्वारा लागू किए गए लॉकडाउन के चलते रोजाना काम करके अपनी रोजी रोटी कमाने वाले दिहाड़ी मजदूरों सहित कम्पनियों में काम करने वाले मजदूरों को काम की कमी के कारण अपना जीवन यापन करने में काफी परेशानियों उठानी पड़ रही है। के.के. राव आईपीएस पुलिस आयुक्त गुरुग्राम ने सभी पुलिस अधिकारियोंध्कर्मचारियों को निर्देश दिए हुए हैं कि कोरोना काल मे पुलिस द्वारा आमजन की हरसंभव मदद की जाए।
आईएमटी मानेसर एक बड़ा आद्योगिक क्षेत्र होने के कारण इस क्षेत्र में काफी संख्या में मजदूर लोग अपनी दिहाड़ी मजदूरी करके अपनी रोजी रोटी कमाते आते है, किन्तु लॉकडाउन हो जाने के कारण इन मजदूरों के पास कोई काम नहीं है और इन्हें अपनी दैनिक जीविका की पूर्ति करने में बहुत समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। मजदूरों, जरूरतमंदो की परेशानियों को मध्यनजर रखते हुए निरीक्षक यशवन्त सिंह, प्रभारी थाना सैक्टर-7 मानेसर, गुरुग्राम ने कोरोना संक्रमण के बचाव संबंधी सभी प्रिकॉशनस फॉलो करते हुए मजदूरोंध्जरूरतमंदो के लिए दोनों समय का खाना बनवाकर लेबर चैक आईएमटी मानेसर व अन्य आसपास के स्थानों पर उपस्थित मजदूरों में वितरित किया गया।निरीक्षक यशवन्त सिंह, प्रभारी थाना सैक्टर-7 मानेसर, गुरुग्राम द्वारा इस अनूठी पहल के दौरान मजदूरों व जरूरतमंदों में खाना वितरित करते हुए सभी लोगों को कोरोना संक्रमण के बचाव के लिए सरकार द्वारा जारी किए गए सभी दिशा-निर्देशोंध्आदेशो के बारे में विस्तारपूर्वक बताते हुए सभी आदेशों की पालना करने के लिए प्रेरित किया जाता है साथ ही फेस मास्क भी वितरित किए जाते है।
निरीक्षक यशवन्त सिंह, प्रभारी थाना सैक्टर-7 मानेसर, गुरुग्राम द्वारा थाना में ही मजदूरों के लिए भोजन तैयार करवाया जाता है उसके बाद उसकी पानी की बोतल के साथ खाने को पैक करके जरूरतमंदोंध्मजदूरों में वितरित कराया जाता है। इस दौरान कोरोना संक्रमण के बचाव के लिए जारी की गई सभी गाइडलाईनेध्आदेशों की प्रभावी तौर पर पालना की जाती है।
निरीक्षक यशवन्त सिंह, प्रभारी थाना सैक्टर-7 मानेसर, गुरुग्राम द्वारा जरूरतमंदोंध्मजदूरों के लिए थाना में खाना रखवाया जाता है, जिसको भी खाने की जरूरत हो वो कोरोना संक्रमण के सभी प्रिकॉशनस फॉलो करके थाना से खाना प्राप्त कर सकता है।इससे पहले भी निरीक्षक यशवन्त सिंह, प्रभारी थाना सैक्टर-7 मानेसर, गुरुग्राम द्वारा मानेसर में स्थित ऑक्सीजन गैस प्लांटों पर गैस लेने आए लोगों के लिए चाय, जलपान व सनक्स इत्यादि की व्यवस्था कराई गई, जो सेवा नियमित रूप से की जाती रही है।निरीक्षक यशवन्त सिंह, प्रभारी थाना सैक्टर-7 मानेसर, गुरुग्राम द्वारा इन विकट परिस्थितियों में लोगो की सेवाध्सहायता के लिए अपनी नियमित ड्यूटी के अतिरिक्त अपना विशेष योगदान देकर लोगों के सेवाध्सहायता करने पर आमजन व आस पास के लोगों ने गुरुग्राम पुलिस की इस अनूठी पहल के लिए गुरुग्राम पुलिस की भूरी भूरी सराहना करते हुए गुरुग्राम पुलिस को उनके त्याग, समर्पण व ड्यूटी के प्रति उनकी निष्ठा के लिए उन्हें हार्दिक शुभकामनाएं दी है। गुरुग्राम पुलिस द्वारा लोगों से मिली प्रशंसा व शुभकामनाओं को बड़ी सहजता से अपनी ड्यूटी समझकर स्वीकार किया है।
More Stories
‘कांग्रेस का वोट बैंक मत बनो…’, मुस्लिमों को चेतावनी देते हुए राहुल गांधी पर भड़के किरेन रिजिजू
पश्चिम बंगाल के बीरभूम में कोयला खदान में भीषण धमाका, 7 मजदूरों की मौत; कई घायल
बिग बॉस के अंगने में ‘गधे’ का क्या काम है! क्या कंटेस्टेंट्स के साथ होगी जानवरों की एंट्री?
पहले बयानबाजी…अब बढ़ा रहे हैं दोस्ती का हाथ, आखिर क्यों बदल रहा है मुइज्जू का रुख?
मंगलवार के दिन कैसा रहेगा आपका दिन, जानिए क्या कहते है आपके सितारे
त्योहारों से पहले सब्जियों ने लगाया शतक, सेब को पछाड़कर और ‘लाल’ हुआ टमाटर