मानसी शर्मा / – एल्विश यादव को मैक्सटर्न उर्फ सागर ठाकुर को मारपीट करने के लिए ट्रोल किया जा रहा है। गुरुग्राम पुलिस थाने में मैक्सटर्न ने उनके खिलाफ FIR दर्ज करवा दी है। वहीं, सागर ठाकुर ने एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें उन्होंने ने कहा था कि,‘अगर भविष्य में मेरे साथ कुछ भी दुर्भाग्यपूर्ण होता है, तो एल्विश यादव को जिम्मेदार ठहराया जाना चाहिए। अब इस मामले को लेकर एल्विश यादव अपना पक्ष रखने सामने आए हैं।
एल्विश यादव ने किया वीडियो शेयर
एल्विश यादव ने इंस्टग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें इस मामले को लेकर एल्विश ने पक्ष रखा है। वीडियो में एल्विश कहते हैं, ‘मुझे लेकर बहुत सारी वीडियो वायरल हो रही हैं। एक वीडियो आपने देखी होगी जिसमें मैं हाथ उठा रहा हूं मैक्सटर्न के ऊपर। एक वीडियो में मैक्सटर्न मुझे लेकर कह रहा है कि ये गुंडा है, मुझे मारने की कोशिश की और उसी के बेसिस पर आपने मुझे मुजरिम करार कर दिया है कि एल्विश तो गुंडा है, बदमाश है। ये तो ऐसा है वैसा है। पॉलिटिकल इसको सपोर्ट है। सारी बातें मैं एक-एक करके क्लियर करूंगा।’
एल्विश ने रखा अपना पक्ष
एल्विश यादव आगे कहते हैं कि, ‘मैं चाहता हूं कि एक साइड की स्टोरी आपने सुनी। दूसरी साइड की स्टोरी भी जानने का आपको हक है और मुझे सुनाने का हक है। जो लोग हरकतें करके विक्टिम कार्ड खेल रहे हैं। जो ये लोग मेरे खिलाफ इकट्ठे होकर आवाज उठा रहे हैं, बहुत पुरानी आदत है मुझे 2020 से झेल रहा हूं मैं। जो ये लेफ्ट लॉबी इकट्ठी हो जाती है। चलो ठीक है। मेरे साइड की भी स्टोरी सुन हो भाई। आप उसका ट्विटर हैंडल खोलना, जब मैं बिग बॉस में गया था। 8 महीने हो गए हैं, 8 महीने से आप देखना कि मैं क्या कर रहा हूं मैक्सटर्न के साथ और मैक्सटर्न मेरे साथ क्या कर रहा है। उसका हर ट्वीट मेरे खिलाफ मिल जाएगा। मुझे पोक करते हुए मिल जाएगा। सारी चीज मिल जाएगी। आपको लग रहा है कि पूरी स्टोरी सुननी है, हम सुनाएंगे आपको पूरी स्टोरी। ‘
‘तुझे और तेरे परिवार को जिंदा जला दूंगा’
यूट्यूबर ने आगे बताया कि बीच-बीच में मैक्सटर्न से उनकी शूट के दौरान मुलाकात भी हुई है। तब उन्होंने सोचा कि ये मेरे फैंस को गंवार क्यों कहता है और मुझे खराब क्यों कहता है। एल्विश ने बताया कि वो मैक्सटर्न से कॉल पर बात करना चाहते थे, लेकिन मैक्सटर्न ने उन्हें गुरुग्राम में मिलने के लिए बुलाया। एल्विश ने बताया कि मिलने को लेकर बातचीत के दौरान मैक्सटर्न ने उनसे कहा, ‘तुझे और तेरे परिवार को जिंदा जला दूंगा।’ इसके बाद यूट्यूबर गुस्सा हुए और उन्होंने मैक्सटर्न से उनकी लोकेशन मांगी। जब वो मिलने के लिए स्टोर पहुंचे तो पूरा कैमरा सेटअप लगाया हुआ था और मैक्सटर्न ने माइक भी लगाई हुई थी। मैक्सटर्न अकेला नहीं था, वो चार लोग थे।
More Stories
आज से दिल्ली में कांग्रेस की न्याय यात्रा शुरू, राहुल गांधी भी हो सकते हैं शामिल
कार्तिक मास में इस्कॉन द्वारका की ओर से ‘श्रीकृष्ण बलराम शोभा यात्रा’
पिथौरागढ़ से दिल्ली विमान सेवा हुई शुरु
सुरक्षित और शांतिपूर्ण छठ पूजा के लिए द्वारका जिला पुलिस दिखी प्रतिबद्ध
एजीएस क्राइम ब्रांच ने किया प्रमुख ब्रांडों के मिलावटी और नकली देसी घी बनाने के रैकेट का भंडाफोड़
दिल्ली क्राइम ब्रांच ने हत्या के मामले में वांछित एक शातिर अपराधी को किया गिरफ्तार