नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/मुम्बई/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- बॉलीवुड फ़िल्म निर्देशक डॉ कृष्णा चौहान ने केसीएफ के अंतर्गत मुम्बई के जुहू में स्थित मेयर हॉल में 12 दिसम्बर को बॉलीवुड लीजेंड अवार्ड 2021 का शानदार आयोजन किया। यह इस अवार्ड का तीसरा साल रहा। इस कार्यक्रम में संगीतकार अनु मलिक, अंधेरी वर्सोवा की एमएलए भारती लव्हेकर, दीपा नारायण झा, एहसान कुरैशी, रज़ा मुराद, अरुण बख्शी, अनिल नागराथ, गीतकार सुधाकर शर्मा, अल्का भटनागर (सिंगर यूके), के के गोस्वामी, प्रेमा किरण, डॉ परिन सोमानी (यूके), श्यामलाल (फिल्म दबंग में भय्या जी स्माइल वाले), लिरिसिस्ट ज़ीनत एहसान कुरैशी, रूपल मोहता (मिसेज इंडिया यूनिवर्स), निर्माता मुकेश गुप्ता को डॉ कृष्णा चौहान ने ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया।
जलेबी बाई गीत की गायिका ऋतु पाठक को भी बॉलीवुड लीजेंड अवार्ड से सम्मानित किया गया, साथ ही उनके हाथों से भी कई लोगों को पुरस्कृत किया गया। रितु पाठक ने स्टेज पर गीत भी गाया। लेडी इंस्पेक्टर प्रियात्मा मूठे को रज़ा मुराद के हाथों अवार्ड दिया गया।
कार्यक्रम में रूबी अहमद ने डांस परफॉर्मेंस पेश की साथ ही एक्ट्रेस सीमा सूर्यवंशी ने भी डांस का तड़का लगाया।
बॉलीवुड लीजेंड अवार्ड 2021 समारोह में सिद्धिविनायक ट्रॉफीज के गणेश, आरजे दिव्य सोलगामा रेडियो नशा, एक्ट्रेस दीप्ति तिवारी और एक्ट्रेस फरीदा सिद्दीकी, आर राजपाल (बेस्ट पब्लिसिटी डिज़ाइनर), डांसर सीमा सूर्यवंशी, सोशल वर्कर सुंदरी ठाकुर, हरि कथावाचक मधु मंगलदास, आयुर्वेदाचार्य प्रकाश टाटा, एस्ट्रोलॉजर पुनीत कुमार वोरा, एडवोकेट रविन्द्र कुमार सिंह, एडवोकेट आशुतोष श्रीवास्तव, एक्टर प्रोड्यूसर शांतनु भामारे, गायक डी सी मदाना, निर्माता देवराज रायचन्द, एक्टर ज़ुबैर अली, सिंगर रविका दुग्गल, सिंगर मंगेश, गिटारिस्ट माधव कोहली को भी बॉलीवुड लीजेंड अवार्ड से सम्मानित किया गया। सभी पुरस्कार पाने वालों ने कृष्णा चौहान की तारीफ की और उनके हौसले व जज़्बे को सलाम किया।
डॉ कृष्णा चौहान ने इस मौके पर प्रिंट, डिजिटल मीडिया से जुड़े कई पत्रकारों को भी बॉलीवुड लीजेंड अवार्ड से नवाजा जिनमें अवनींद्र आशुतोष, राजेन्द्र कुरील, संतोष साहू, कैलाश मासूम, सुहैल फिदाई, गाज़ी मोईन, देवेंद्र खन्ना, दिलीप पटेल, दिनेश कुमार, राजेन्द्र बोडारे (एडिटर फिल्मी आवाज़), कीर्ति कदम, पंकज पाण्डेय, नासिर तागले, मोहन राजपूत, परवीन मकवाना, शैलेश पटेल, सुंदर मोरे, रमाकांत मुंडे, राजेश कोरील, टिंकू चौहान, रितेश पाठक का नाम उल्लेखनीय है।
इस मौके पर कृष्णा चौहान ने अपनी हिंदी फिल्म “आत्मा डॉट कॉम“ का एलान भी किया। साथ ही पोस्टर लांच हुआ। यह एक हॉरर थ्रिलर फ़िल्म है, जिसके लेखक गाज़ी मोइन हैं। कृष्णा चौहान द्वारा निर्देशित फ़िल्म के डीओपी पप्पू के शेट्टी हैं।
इस अवार्ड फंक्शन के बाद कृष्णा चौहान 27 फरवरी 2022 को बॉलीवुड आइकोनिक अवार्ड 2022, 4 मई 2022 को वह अपने बर्थडे के दिन लीजेंड दादा साहेब फाल्के अवार्ड 2022 करवाने जा रहे हैं।
आपको बता दें कि बॉलीवुड फ़िल्म निर्देशक कृष्णा चौहान पिछले कई वर्षों से इंडस्ट्री से जुड़े हुए हैं। इन्होंने कई एड फिल्म्स, म्यूजिक वीडियो बनाया है और अब हिंदी फ़ीचर फिल्म आत्मा डॉट कॉम भी बनाने जा रहे हैं। कृष्णा चौहान की एक फाउंडेशन भी है, जिसका नाम है कृष्णा चौहान फाउंडेशन। जिसके अंतर्गत कृष्णा कई अवार्ड्स शो का भी आयोजन करते हैं। केसीएफ के अंतर्गत बॉलीवुड लीजेंड अवॉर्ड, बॉलीवुड आइकोनिक अवॉर्ड और लीजेंड दादासाहेब फाल्के अवॉर्ड का आयोजन सन 2019 से किया जा रहा है। इसके अलावा केसीएफ से समाजसेवा, भोजन वितरण और भगवद गीता का वितरण किया जाता है। कृष्णा चौहान द्वारा साल 2020 में कोरोना महामारी के बीच में कई जरूरतमंद लोगों को खाद्य वस्तुएं मुहैया कराई गईं थी।
आपको बता दें कि कृष्णा चौहान गोरखपुर यूपी के रहने वाले हैं और पिछले 20 वर्षों से वे मुंबई में रह रहे हैं। अपने स्ट्रगल के दिनों में कृष्णा ने सहायक निर्देशक के रूप में भी काम किया है। आज कृष्णा चौहान इंडस्ट्री में किसी पहचान के मोहताज नहीं है। कृष्णा चौहान को उनकी शार्ट फ़िल्म के लिए बेस्ट डायरेक्टर का अवार्ड भी मिल चुका है।
-डॉ कृष्णा चौहान द्वारा किया गया तीसरे बॉलीवुड लीजेंड अवार्ड 2021 का शानदार आयोजन
-संगीतकार अनु मलिक, एमएलए भारती लव्हेकर, दीपा नारायण झा, एहसान कुरैशी, रज़ा मुराद, अरुण बख्शी, सिंगर रितु पाठक को मिला अवार्ड
More Stories
उपभोक्ताओं के सुरक्षित और पौष्टिक भोजन का अधिकार विषय पर आरजेएस पीबीएच वेबिनार आयोजित
अनिल विज ने भूपेंद्र हुड्डा और राहुल गांधी के बयान पर पलटवार किया
दिल्ली पुलिस ने किसान मार्च के लिए सुरक्षा कड़ी की, धारा 163 लागू
पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर चांदी तस्करों का गिरोह गिरफ्तार
” काला जठेड़ी गिरोह” के 03 बदमाश गिरफ्तार, द्वारका एंटी-नारकोटिक्स सेल ने रंगदारी सिंडिकेट का किया भंडाफोड़
अवध ओझा की आम आदमी पार्टी में एंट्री, दिल्ली विधानसभा चुनाव में उतर सकते हैं