बहादुरगढ़/नई दिल्ली/ – 1 सितंबर 2024 को डी.ए.वी बहादुरगढ़ में जिला झज्जर आर्य समाज की एक महत्वपूर्ण सभा का आयोजन किया गया। इस सभा की अध्यक्षता स्वामी रामानंद जी ने की। इस अवसर पर आर्य प्रतिनिधि सभा हरियाणा के महामंत्री आर्य उमेद शर्मा, श्री रमेश आर्य वेद प्रचार अधिष्ठाता आर्य प्रतिनिधि सभा हरियाणा, और कार्यालय सचिव सत्यवान मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
सभा में आत्मशुद्धि आश्रम के अधिष्ठाता आचार्य विक्रदेव, मा सतपाल दहिया, मा रामचंद्र रुहिल, खेमचंद आर्य, अशोक छिकारा, अत्तर सिंह दलाल, ब्रह्मजीत आर्य, कर्नल राजेंद्र सहरावत, सत्य मुनि वशिष्ट, जयपाल दहिया, बिजेंद्र खोखर, सुक्रमपाल आर्य, ईश्वर आर्य, गुरमीत सिंह, संजय मलिक, संतलाल मलिक, प्रिय रत्न आर्य, मा राजपाल छिल्लर, अंजू अग्रवाल, रुकमेश आर्या, कौशल्या आर्या, मंजु मलिक, सुदेश आर्या, अशोक आर्य दुल्हेडा, और अजीत आर्य बादली समेत कई प्रमुख व्यक्ति उपस्थित थे।
सभा में सर्वसम्मति से जिला झज्जर वेद प्रचार मंडल समिति का गठन किया गया। इसमें ब्रह्मजीत आर्य को संरक्षक, आर्य हरिओउ्म दलाल को जिला अध्यक्ष, अशोक आर्य दुल्हेडा को कार्यकारी अध्यक्ष और अजीत आर्य बादली को महामंत्री मनोनीत किया गया। इस सभा के आयोजन ने जिला झज्जर आर्य समाज की संगठनात्मक क्षमता को मजबूत किया और वेद प्रचार के प्रति समर्पण को नई दिशा दी।
More Stories
वक्फ संशोधन बिल के लिए JPC को मिले 84 लाख ईमेल और 70 बॉक्स में लिखित सुझाव, जानें कब होगी अगली बैठकें?
भारत ने कोरिया को हराकर फाइनल में किया प्रवेश, अब चीन से होगा महामुकाबला
‘आतंकवाद से लेकर विकसित कश्मीर तक…’, किश्तवाड़ में शाह ने नेकां-कांग्रेस पर बोला हमला
Nipah virus से केरल में एक युवक की मौत, जानें इस वायरस के लक्षण और बचाव के तरीके
गोपाल कांडा को समर्थन देगी भाजपा, सिरसा से बीजेपी उम्मीदवार ने वापस लिया नामंकन
“मुरली से काम नहीं चलेगा, सुरक्षा के लिए सुदर्शन आवश्यक”, सीएम योगी ने कांग्रेस और पाकिस्तान पर बोला हमला