
नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/द्वारका/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- पिछले एक महीने से चल रहे कोरोना लाॅकडाउन को हालांकि दिल्ली सरकार ने 7 जून तक बढ़ा दिया है लेकिन इसी बीच 31 मई से सरकार ने निर्माण कार्यों से जुड़ी इकाईयों को कुछ राहत दी है जिसके तहत सोमवार को डीसीपी द्वारका संतोष कुमार मीणा ने द्वारका के सेक्टर-22 व 25 में निर्माणाधीन साइटों का औचक निरिक्षण किया। इस दौरान डीसीपी ने मजदूरों व कर्मचारियों की सुरक्षा को लेकर किये गये प्रबंधों का भी जायजा लिया।
इस संबंध में डीसीपी संतोष कुमार मीणा ने बताया कि दिल्ली सरकार द्वारा अनलाॅक डाउन के पहले फेज में निर्माण साईटों के खोलने को लेकर सुरक्षा कारणों के तहत यह दौरा किया गया है। इसमें निर्माण साइटों पर जाकर यह सुनिश्चित करना है कि वहां कोविड-19 के नियमों का पालन हो रहा है या नही। साइटों पर मजदूरों व कर्मचारियों को मास्क व सैनिटाइजर दिये गये है या नही तथा प्रबंधकों ने कोविड-19 से बचाव के पूरे मानदंड अपनाये है या नही। इस मौके पर द्वारका जिला पुलिस ने डीसीपी के नेतृत्व में निर्माण साइटों का निरिक्षण किया। वहीं डीसीपी द्वारका ने मजदूरों को मास्क व सैनिटाइजर बांटे तथा उनसे सर्जिकल मास्क लगाने, दो गज की दूरी बनाये रखने तथा हाथ सैनिटाइज करने की अपील की। इस मौके पर मजदूरों व कर्मचारियों ने डीसीपी से काम पर आने में आने वाली बाधाओं के लिए पास जारी करने की अपील की। डीसीपी ने कहा नियमानुसार इसमें आॅनलाइन फार्म भरना होता है तभी इसकी इजाजत मिलती है लेकिन हम देखेंगे की हम मजदूरों की कैसे मदद कर सकते हें।
More Stories
मीडिया साक्षरता और मीडिया शिक्षा पर आरजेएस पीबीएच कार्यशाला संपन्न
करेला के सेवन से खुद को रखें गंभीर बिमारियों से दूर- विनीता झा
जाफरपुर में धूमधाम से मनाया गया राजा राव तुलाराम का 160वां शहीदी दिवस
स्वस्थ दांत अच्छे स्वास्थ्य की निशानी है- पूजा तिवारी
गांवों के प्रवेश द्वार पर वंशावली व गौरव गाथा लिखें सरकार- पंचायत संघ
ईज़मायट्रिप ने पेश की गोल्डन भारत ट्रैवल सेल