
नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- पिछले सात साल से रोहिणी सेक्टर 34 और 35 में डीडीए द्वारा बनाये गए एलआईजी फ्लैट्स अब डीडीए के गले की फांस बन गये हैं। हालांकि डीडीए ने इन फ्लैट्स को साल 2014 में बनाया था जो अभी भी बिकने बाकी है। हालांकि डीडीए कई बार इन फ्लैट्स को बेचने की कोशिश कर चुका है और साल 2021 की आवासीय योजना में भी एक बार फिर इन दो हजार डीडीए फ्लैटों को बेचने की कोशिश की जा रही है, लेकिन सात साल बाद भी इनकी कीमत वही रखी गई है, जो साल 2014 में थी। जिसके चलते डीडीए पुरानी कीमत पर दिल्ली में कई जगहों पर एलआईजी व दूसरी कैटेगिरी के फ्लैट्स खरीदने का सुनहरी अवसर दे रहा है।

जानकारी के अनुसार, डीडीए ने साल 2014 की आवासीय योजना में रोहिणी सेक्टर 34 और 35 में लगभग 11 हजार फ्लैट लोगों के लिए निकाले थे। यह फ्लैट पहले ईडब्ल्यूएस के तहत तैयार किए गए थे. लेकिन बाद में इसे एलआईजी में कन्वर्ट कर दिया गया। इसकी कीमत भी एलआईजी फ्लैट के बराबर रखी गई थी लेकिन इसका साइज एलआईजी के मुकाबले छोटा था। यही सबसे बड़ी वजह थी कि जब डीडीए ने 2014 की आवासीय योजना में इन फ्लैटों को बेचने के लिए निकाला तो फ्लैट मिलने के बाद हजारों लोगों ने इन्हें वापस लौटा दिया। डीडीए ने लौटाए गए इन फ्लैटों को 2017 की आवासीय योजना में दोबारा निकाला, लेकिन एक बार फिर बड़ी संख्या में फ्लैट लौटा दिए गए। इन फ्लैटों के साइज को लेकर स्थानीय लोगों ने कई बार डीडीए का घेराव भी किया। साल 2019 की आवासीय योजना में भी डीडीए ने इन फ्लैटों को बेचने की कोशिश की. लेकिन इस बार भी उन्हें निराशा ही हाथ लगी। 2020 की आवासीय योजना में भी इन फ्लैटों को लोगों ने वापस लौटा दिया। अब भी 2000 फ्लैट ऐसे है जिन्हे डीडीए बेचने की भरसक कोशिश कर रही है और इनकी कीमत भी वहीं सात साल पहले वाली रखी गई है। यही वजह है कि 2021 की आवासीय योजना में एक बार फिर इन 2000 फ्लैटों को बेचा जा रहा है। डीडीए 2021 की आवासीय योजना में जिन 18 हजार फ्लैटों को बेचने की कोशिश कर रही है। उनमें से अधिकांश पहले ड्रॉ में शामिल हो चुके हैं। इनमें से शायद ही कोई फ्लैट ऐसा है जो पहले ड्रॉ में शामिल नहीं किया गया। डीडीए ने वर्ष 2021 की आवासीय योजना में कुल 18 हजार फ्लैट निकाले गए हैं, जिनमें जनता फ्लैट, एलआईजी फ्लैट, एमआइजी फ्लैट और एचआईजी फ्लैट शामिल हैं। यह फ्लैट जसोला, वसंत कुंज, रोहिणी, मंगला पुरी, द्वारका आदि जगह पर निकाले गए हैं। आगामी सात फरवरी तक इन फ्लैटों के लिए आवेदन किया जा सकता है। यह आवासीय योजना पूरी तरीके से ऑनलाइन है। इसके लिए फॉर्म डीडीए की वेबसाइट पर जाकर भरा जा सकता है।
हालांकि द्वारका के एमआइजी फ्लैट भी ऐसे ही फ्लैट है जिन्हें साल 2020 की आवासीय योजना में निकाला गया था. लेकिन इसकी ऊंची कीमत होने की वजह से ड्रॉ में निकलने के बाद लोगों ने इन फ्लैटों को लौटा दिया था।
More Stories
भगवान से प्रीति बढ़ाने का महोत्सव है जन्माष्टमी
जम्मू-कश्मीर में अब प्रदेश में रहने वाले दूसरे राज्यों के लोगों को भी मिलेगा मतदान का अधिकार
पुलिस ने मोबाइल फोन स्नैचर को किया गिरफ्तार, 6 मोबाइल व एक मोटरसाइकिल बरामद
चार साल से फरार चल रहे हत्याभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार, दो लाख का था ईनाम
दिल्ली हाईकोर्ट ने भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन के खिलाफ रेप का केस दर्ज करने के दिये आदेश
रोहिंग्या मुसलमानों को फ्लैट देने के मामले में गृह मंत्रालय ने दी सफाई, नही दिया कोई निर्देश