
नोएडा/शिव कुमार यादव/- बीते रविवार डीएलएफ मॉल, नोएडा में मदर्स डे रन का आयोजन हुआ जिसमे 10 और 5 साल के बच्चो के लिए 2 किलोमीटर व 1 किलोमीटर दौड का आयोजन किया गया।
बी आर जी ग्रुप के दीपक छिल्लर ने बताया कि यह मजेदार दौड अपने आप में बेजोड थी क्यांकि इस दौङ में बच्चो से लेकर 75 साल के वरिष्ठ नागरिक एक दुसरे के साथ दौडे थे। वह एक दुसरे के खिलाफ नही एकता की भावना को बढावा देने के लिए दौडे थे। सभी उम्र के प्रतिभागी बच्चो से लेकर माता-पिता व दादा-दादी ने अपने परिवार के साथ मिलकर भाग लिया। जिसमे बहादुरगढ रर्नस ग्रुप से 45 धावको ने भाग लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
बीआरजी से गुलाब सिंह ने 10 किलोमीटर ओपन मे दूसरे स्थान पर, विहान छिल्लर ने पांच किलोमीटर मे चौथा स्थान, नीरज छिल्लर ने 65 मिनट मे पेसर की भूमिका निभाई। वही सभी को मोमटो देकर सम्मानित किया गया।
मदर्स डे पर माता धौली देवी ने बी आर जी ग्रुप को दर्शाते हुए 75 साल की उम्र मे भाग लेकर समाज को कम से कम 30 मिनट शरीर के लिए निकालने का संदेश दिया। वही छोटे बच्चो मे 5 साल के गर्वित अहलावत ने 2 किलोमीटर दौडकर समाज में अच्छे स्वास्थ्य के महत्व पर प्रकाश डालां महिलाओं में हिना कटारिया, पंखुरी, प्रेरणा तूलिका ने मातृ शक्ति को दर्शाया। वही शमशेर सिंह, निकुंज, नीरज, विहान, अरुण, विजयरण, सुमित राणा, सन्नी राणा, मनोज, अनिल पंवार, प्रदीप शौकीन, अजय ठाकरान गुरुदत्त, सुधीर शौकीन, प्रदीप गहलोत, आशीष चौहान, आर एच ऐ सिकंदर, प्रदीप अहलावत, अरमान मोंगा, रोहित, तन्मय, हिमांशु, आरव सिंह, अर्जुन सिंह, गर्वित अहलावत ने सफलतापूर्वक दौड पूरी की। विजयी धावको को ढेर सारी शुभकामनाए दी और भविष्य में बेहतर प्रदर्शन कर बहादुरगढ शहर का नाम रोशन करने की कामना की।
More Stories
भारत के अंतरिक्ष इतिहास में नया अध्याय: ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला की अंतरिक्ष से सफल वापसी
मानवता की सेवा में बीएसएफ का अनूठा योगदान : रक्तदान शिविर का सफल आयोजन
दर्दनाक सड़क हादसा: तेज रफ्तार रोडवेज बस की टक्कर से पिता की मौत, बेटी गंभीर रूप से घायल
लुखी गांव को मिली नई सौगात, स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने उप-स्वास्थ्य केंद्र की रखी नींव
भारत का सख्त संदेश: NATO और अमेरिका की टैरिफ धमकियों के आगे नहीं झुकेगा देश
‘INDIA गठबंधन’ में दरार: AAP ने बनाई दूरी, विपक्षी एकता पर संकट