
नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/बहादुरगढ़/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/-23 जुलाई से शुरू होने वाले टोक्यो ओलिंपिक खेलों में भारत के 100 से अधिक खिलाड़ियों ने जगह बनायी है। जिनकी हौसला अफजाई के लिए बहादुरगढ़ रनर्स ग्रुप के सदस्यो ने वीडिओ जारी कर ओलिंपिक में हिस्सा लेने जा रहे भारतीय खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी और बेहतरीन पर्दर्शन के लिए भगवान से प्रार्थना की। यहां बता दें कि महामारी के कारण पिछले साल स्थगित किए गए टोक्यो ओलिंपिक का आयोजन 23 जुलाई से आठ अगस्त तक किया जा रहा है ।
बी आर जी ग्रुप के सदस्यों ने हाथों में तिरंगा लेकर वीडियो संदेश में कहा, ‘महामारी के दौरान हम सभी ने चुनौतियों का सामना किया जिसमें हमारे खिलाड़ी भी शामिल हैं। उन्होंने हार नहीं मानी। उन्होंने अपनी तैयारी जारी रखी और हमें पता है कि वे टोक्यो ओलिंपिक में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए तैयार हैं।’
बी आर जी ग्रुप के सदस्यों ने कहा कि खेलों में मिली ‘हार-जीत में सिर्फ सेकंड का अंतर होता है और इसके लिए एथलीट कई वर्षों तक कड़ी मेहनत करते है। इस समय उन्हें हमारी शुभकामनाओं और समर्थन की जरूरत है। खिलाड़ियों ने कहा कि हम सब प्रार्थना करते हैं कि हमारे खिलाड़ी ओलिंपिक में ज्यादा से ज्यादा मेडल लाये और देश का नाम रोशन करे। जय भारत।
चलो हम सब मिलकर देशवासी अपना आशीर्वाद और स्नेह देकर भारतीय ओलिंपिक टीम का मनोबल बढ़ाए। भारत के सभी ओलिंपिक मे जाने वाले एथलीटों की हौसला अफजाई करें।’
इसमे सुरभि शर्मा, वनश्री घोष ,शर्मिला धनखड, प्रियंका सकलानी, किरण छिल्लर, प्रथम, परवीन सांगवान, शक्ति राणा, अजय मेह्तो, मुकेश दहिया, दीपक छिल्लर, परीक्षित वर्मा, अजय कुमार, नीरज दलाल, भृगु कुमार, मुकेश लुहाच, बिजय सिंह, संकल्प जैन, सागर ओह्ललान, प्रिंस, दीपक यादव और कर्नल डी एस दलाल जी ने विडीओ के माध्यम से शुभकामनाऐ दी और लोगों को (चिअर अप फॉर इंडिया) हौसला अफजाई करने की अपील की।
More Stories
दिल्ली में मेरठ जैसी दरिंदगी: आसिफ ने महिला मित्र को दी खौफनाक मौत, फिर शव लेकर घूमा, हाथ-पैर बांधकर
मंत्री प्रवेश वर्मा का बड़ा एक्शन, एग्जीक्यूटिव इंजीनियर को किया सस्पेंड
आशुतोष से लेकर शशांक और विल जैक्स तक,
राज्यसभा में गूंजा हाईकोर्ट जज के घर नकदी मिलने का मामला, धनखड़ का सवाल- खुलासे में देरी क्यों?
अब किसानों को मनाने में जुटी पंजाब सरकार, आज शाम होगी अहम बैठक
कर्नाटक विधानसभा में हनीट्रैप पर हंगामा, सदन की कार्यवाही स्थगित, सीबीआई जांच की उठी मांग