नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- भारतीय हॉकी टीम ने टोक्यो ओलंपिक में 41 साल के लंबे इंतज़ार के बाद भारतीय पुरुष टीम को एक बार फिर से पदक मिल गया है। भारत ने जर्मनी को हरा कर ब्रॉन्ज मेडल पर कब्जा कर लिया है। भारतीय टीम की इस जीत के बाद देशभर में जश्न का दौर शुरू हो गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओलंपिक में 41 साल बाद पदक जीतने वाली भारतीय पुरुष हॉकी टीम की जीत को ‘ऐतिहासिक’ करार दिया और कहा कि आज का दिन हर भारतीय की यादों में रहेगा।
आठ बार की ओलंपिक चैंपियन और दुनिया की तीसरे नंबर की भारतीय टीम एक समय 1-3 से पिछड़ रही थी लेकिन दबाव से उबरकर आठ मिनट में चार गोल दागकर जीत दर्ज करने में सफल रही। भारत के लिए सिमरनजीत सिंह (17वें मिनट और 34वें मिनट) ने दो जबकि हार्दिक सिंह (27वें मिनट), हरमनप्रीत सिंह (29वें मिनट) और रूपिंदर पाल सिंह ने एक-एक गोल किया।
पीएम मोदी
प्रधानमंत्री ने भारतीय हॉकी टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह, मुख्य कोच ग्राहम रीड और सहायक कोच पीयूष दुबे से फोन पर बात की और टीम इंडिया को कांस्य पदक जीतने के लिए बधाई दी. अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री ने मनप्रीत सिंह से कहा, ‘आपने इतिहास रचा है.’ प्रधानमंत्री ने मनप्रीत सिंह से कहा कि आज उनकी आवाज बुलंद लग रही है जबकि कल बेल्जियम से हार के बाद वह दमखम नहीं था.
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ट्वीट किया ,‘‘ 41 साल बाद ओलंपिक में पदक जीतने वाली हमारी पुरुष हॉकी टीम को बधाई. इस टीम ने बेहतरीन कौशल और दृढ निश्चय का प्रदर्शन किया. इस जीत से देश में हॉकी के एक नए युग का उदय होगा और युवाओं को हॉकी खेलने तथा उसमें उत्कृष्ट प्रदर्शन की प्रेरणा मिलेगी.”
गृहमंत्री अमित शाह
गृहमंत्री अमित शाह ने कहा, ‘‘ बधाई टीम इंडिया. यह पल हर भारतीय के लिए गर्व और हर्ष का है. हमारी पुरुष हॉकी टीम ने टोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक जीतकर पूरे देश को गौरवान्वित किया है.”
नवीन पटनायक
भारतीय हॉकी टीमों के प्रायोजक ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने कहा, “भारतीय टीम को इस शानदार जीत और 41 साल बाद हमें ओलंपिक पदक दिलाने के लिये बधाई. टोक्यो में मिली यह ऐतिहासिक जीत आने वाली पीढ़ी के खिलाड़ियों को प्रेरित करती रहेगी. भविष्य के लिए शुभकामना. चीयर फॉर इंडिया.”
पिनराई विजयन
केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने टोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने पर भारतीय पुरुष हॉकी टीम को बधाई दी और कहा कि उन्होंने हर एक भारतीय को गौरवान्वित महसूस कराया है. उन्होंने ट्वीट किया, “ऐतिहासिक जीत के लिए भारतीय पुरुष हॉकी टीम को बधाई.” उन्होंने केरल के गोलकीपर पीआर श्रीजेश और टीम के अन्य सदस्यों की प्रशंसा की. मुख्यमंत्री ने कहा कि श्रीजेश ने अद्वितीय नेतृत्व का प्रदर्शन किया और पूरी टीम ने उत्कृष्ट खेल भावना दिखाई.
अशोक गहलोत
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भारतीय पुरुष हॉकी टीम को टोक्यो में जर्मनी को हरा कर ओलंपिक खेलों में कांस्य पदक जीतने पर बधाई दी है. गहलोत ने ट्वीट के जरिये बधाई देते हुए कहा, ‘‘भारतीय पुरुष हॉकी टीम को टोक्यो ओलंपिक में जर्मनी के खिलाफ इस शानदार जीत और देश के लिए कांस्य पदक जीतने के लिए हार्दिक बधाई. यह भारतीय हॉकी के लिए एक महान क्षण है और टीम ने देश को गौरवान्वित किया है. सभी खिलाड़ियों पर गर्व है.”
सचिन तेंदुलकर
चैंपियन क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने गोलकीपर पीआर श्रीजेश की तारीफ की जिन्होंने छह सेकंड बाकी रहते पेनल्टी कॉर्नर बचाया. तेंदुलकर ने ट्वीट किया, “भारतीय हॉकी टीम के हर सदस्य को कांस्य जीतने पर बधाई. रोमांचक जीत. श्रीजेश ने आखिरी पलों में जो पेनल्टी कॉर्नर बचाया, वह अद्भुत था. पूरे देश को टीम पर गर्व है.”
More Stories
भारतीय क्रिकेट टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ जीती टेस्ट सीरीज, अब T20I सीरीज की तैयारी
बहादुरगढ़ रनर्स ग्रुप के धावकों की शानदार जीत, शहर का नाम किया रोशन
बहादुरगढ़ रनर्स ग्रुप ने पूरे भारत में बढ़ाया शहर का मान: गुड़गांव, नोएडा और देहरादून में धावकों ने दिखाया दमखम
दिल्ली 6 किमी में रन फॉर चेंज के उद्देश्य से दौड़े बीआरजी ग्रुप के धावक
बहादुरगढ़ रनर्स ग्रुप ने देशभर में लहराया परचम, कई शहरों की दौड़ों में बेहतरीन प्रदर्शन
गुड़गांव हाफ मैराथन में लगातार बहादुरगढ़ रनर्स ग्रुप का दबदबा कायम