बहादुरगढ़/अनीशा चौहान/- बीते रविवार बहादुरगढ़ रनर्स ग्रुप ने विभिन्न राज्यों में आयोजित मैराथन स्पर्धाओं में शानदार प्रदर्शन कर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। दीपक छिल्लर ने बताया कि इस सप्ताहांत ग्रुप ने कलकत्ता, राजस्थान में जैसलमेर और जयपुर, और नोएडा में अपनी छाप छोड़ी।
बहादुरगढ़ रनर्स ग्रुप की उपलब्धियां
जैसलमेर में आयोजित “बोडर रन”
जैसलमेर में आयोजित “बोडर रन” में बहादुरगढ़ रनर्स ग्रुप के धावकों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। गुलाब सिंह ने 160 किलोमीटर की दौड़ पूरी की, जबकि अशोक कुमार ने 100 किलोमीटर दौड़ को सफलतापूर्वक समाप्त किया। वहीं सुरेंद्र दलाल, सुदेश तोमर और सजयं ने 50 किलोमीटर की दौड़ में भाग लिया।
कलकत्ता (TCS मैराथन)
कलकत्ता में आयोजित TCS मैराथन में बहादुरगढ़ रनर्स ग्रुप के धावकों ने कड़ी मेहनत और शानदार फिटनेस का प्रदर्शन किया। नीरज छिल्लर, अरुण विजयरण, सन्नी राणा, शलभ खरे, कैप्टन प्रसाद, पवन डागर, नरेंद्र राम, देवेन्द्र किशोर प्रसाद, बिजेंद्र मलिक ने 25 किलोमीटर दौड़ 2 घंटे से कम समय में पूरी की और अपनी आयु वर्ग में बेहतरीन प्रदर्शन किया। वहीं, रीना ने आयु वर्ग 40+ में दूसरा स्थान प्राप्त किया।
सभी ने “प्रोकेम स्लेम” टाइटल के लिए क्वालीफाई किया।
जयपुर (वेदांता पिकं सिटी हाफ मैराथन)
जयपुर में आयोजित इस वार्षिक मैराथन में दीपक छिल्लर ने पेसर के रूप में अपनी भूमिका निभाई, जिससे अन्य धावकों को समय प्रबंधन और गति बनाए रखने में मदद मिली। दीपक छिल्लर को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। दीपक मेहरा, अशिम, कोमल, अजय, रचना, नरेंद्र, रोहतास, राजेश और विपिन ने सफलतापूर्वक दौड़ पूरी कर बहादुरगढ़ रनर्स ग्रुप की उपस्थिति जयपुर में दर्ज की।
नोएडा में आयोजित “फिट नोएडा रन”
नोएडा में आयोजित “फिट नोएडा रन” में शमशेर सिंह, अनुराग, राजेश, सन्नी, विजेंद्र ने अपनी उपस्थिति दर्ज की। वहीं सोनू कुशवाह ने 10 किलोमीटर में तीसरा स्थान हासिल किया और इनाम जीता। बीआरजी ग्रुप की टीम ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और शानदार प्रदर्शन किया।
सफलता की कहानी
इस बार की मैराथन में बहादुरगढ़ रनर्स ग्रुप के सदस्य जैसे अमनदीप, डॉ. इमरोज़, राजेश रघुवंशी, सुनील, श्याम, विजय, विजेंदर सिंह, विकास, अशोक शर्मा, बलवान, सन्नी, कृष्ण, रोहतास, संजू, धर्मवीर, नरेंद्र, राजेश और संदीप कुमार ने सफलतापूर्वक दौड़ पूरी की।
भविष्य की उम्मीदें
बहादुरगढ़ रनर्स ग्रुप का यह प्रदर्शन न केवल उनके प्रयासों को दर्शाता है, बल्कि इसने बहादुरगढ़ शहर का गौरव बढ़ाया है। सभी विजेताओं को ढेरों शुभकामनाएं दी गईं और भविष्य में भी इसी तरह के प्रदर्शन की आशा की गई।
यह उपलब्धि सभी धावकों के सामूहिक प्रयास, समर्पण और अनुशासन का प्रमाण है, जिससे वे अपनी सीमाओं को पार कर सफलता की नई ऊंचाइयों को छूते हैं।
शुभकामनाएं
सभी विजेताओं और प्रतिभागियों को ढेरों बधाइयां दी गईं। उनके इस अद्वितीय प्रदर्शन ने बहादुरगढ़ का नाम रोशन किया। ग्रुप को भविष्य में भी इसी तरह के प्रदर्शन की कामना के साथ प्रोत्साहित किया गया।
More Stories
टिकट मिलते ही गाम राम का आर्शीवाद लेने दिचाऊं पंहुची नीलम कृष्ण पहलवान
प्रवासी भारतीयों की दो पीढ़ियों का सम्मान कर जड़ों से जोड़ने का आगाज़ करेगा आरजेएस पीबीएच
महाकुंभ 2025 और मकर संक्रांति का वैज्ञानिक आधार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोनमर्ग टनल का किया उद्घाटन
दीनपुर गांव व श्यामविहार कालोनी ने दिया सोमेश शौकीन को अपना समर्थन
दिल्ली एआईएमआईएम के अध्यक्ष जमई की कांग्रेस से अपील