
नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/गुरूग्राम/नई दिल्ली/प्रदीप यादव/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/-गुरूग्राम जिला में पहली अपै्रल से बड़ी-बड़ी कंपनियों में कोविड वैक्सीनेशन के लिए कैंप लगाए जाएंगे। यह निर्णय उपायुक्त डा. यश गर्ग की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में लिया गया।
पहली अपै्रल से सरकार की हिदायत अनुसार 45 वर्ष या इससे उपर के व्यक्तियों को कोविड से बचाव के टीके लगाने का कार्यक्रम शुरू होगा। उसी दिन से गुरूग्राम जिला में बड़ी-बड़ी काॅर्पोरेट कंपनियों में 45 वर्ष से अधिक आयु के कर्मियों को टीके लगाने के लिए कंपनी परिसर में ही कैंप लगाने शुरू किए जाएंगे। यह अपनी तरह का देश में पहला प्रयोग होगा। सिविल सर्जन डा. विरेंद्र यादव ने बैठक में बताया कि इससे पहले देश में पहली बार गुरूग्राम में हाई राईज बिल्डिंगों के कोंडोमिनियम में कोविड वैक्सीनेशन के कैंप भी लगाने शुरू किए गए और अब इस प्रयोग को पूरे देश में लागू किया जाएगा।
इस बैठक में सरकारी तथा निजी अस्पतालों के प्रतिनिधि शामिल थे। उपायुक्त डा. यश गर्ग ने कहा कि प्रतिदिन कोविड वैक्सीनेशन का रिकाॅर्ड उनके पास आ रहा है जिससे उन्हें पता चला है कि सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों की अपेक्षा निजी अस्पतालों में कोविड वैक्सीनेशन की दर कम है। उन्होंने इसके कारण जानने का प्रयास किया परंतु निजी अस्पतालों को कोई प्रतिनिधि संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया। डा. गर्ग ने सभी निजी अस्पतालों से कहा है कि सरकार की हिदायत अनुसार जो भी व्यक्ति कोविड टीकाकरण के लिए पात्रता रखता है, उसे टीका लगाएं।
इस मौके पर सिविल सर्जन डा. विरेंद्र यादव ने बताया कि आज से किसी भी सरकारी अथवा निजी अस्पताल में कोविड वैक्सीनेशन के लिए रात्रि सत्र नहीं होगा लेकिन साध्यकालीन सत्र जारी रहेंगे। उन्होंने बताया कि 11 निजी अस्पतालों तथा नागरिक अस्पताल सैक्टर 10 व स्वास्थ्य केंद्र सैक्टर 31 में प्रातः 8 से सांय 8 बजे तक कोविड वैक्सीनेशन का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में 100 से ज्यादा सरकारी स्वास्थ्य केंद्रो तथा 56 निजी अस्पतालों में कोविड वैक्सीनेशन सैंटर बने हुए हैं जहां पर प्रातः 9 से सांय 5 बजे तक कोविड से बचाव के टीके लगाए जा रहे हैं। डा. यादव ने बताया कि सरकारी अस्पतालों का समय 16 अपै्रल से प्रातः 8 बजे हो जाएगा, इसलिए सभी सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों में 16 अपै्रल से प्रातः 8 बजे से टीके लगाने शुरू कर दिए जाएंगे।
डा. यादव ने सभी सरकारी तथा निजी अस्पतालों के प्रतिनिधियों से कहा कि वे बाहर विदेशों से आए लोगों को भी कोविड से बचाव के टीके लगा सकते हैं। उन्होंने कहा कि बाहर से आए जो लोग गुरूग्राम जिला में रह रहे हैं और उनके पास पासपोर्ट तथा आईडी है, उनकी टीकाकरण के लिए पात्रता बनती है तो उनको आप वैक्सीनेट करें। साथ ही उन्होंने कहा कि होम आईसोलेशन तथा अस्पताल में दाखिल करने की पाॅलिसी या नियमों में कोई बदलाव नहीं है। जिन लोगों को दाखिल करने की आवश्यकता नहीं है, उन्हें अस्पताल में दाखिल ना किया जाए। उन्होंने सभी निजी अस्पतालों के प्रतिनिधियों से यह भी कहा कि अब कोविड प्रबंधन का एक वर्ष बीत चुका है जिस दौरान हमने काफी कुछ सीखा है, इसलिए अब हम 24 घंटे के नोटिस पर काम करने के लिए तैयार रहें। डा. यादव ने बताया कि वर्तमान में सभी अस्पतालों के 35 प्रतिशत बैड तथा आईसीयू के बैड कोविड के लिए आरक्षित किए हुए हैं। यदि कोविड मरीजों की संख्या बढती है तो उसी अनुरूप अस्पतालों में उनके लिए बैड भी बढाए जा सकते हैं, इसके लिए सभी अस्पताल मानसिक रूप से तैयार रहें।
इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त प्रशांत पंवार, एसीपी उषा, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. एम पी सिंह, वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डा. जयप्रकाश, डा. विनीत, आईएमए गुरूग्राम के अध्यक्ष डा. महावीर जैन भी उपस्थित थे।
More Stories
भारत के अंतरिक्ष इतिहास में नया अध्याय: ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला की अंतरिक्ष से सफल वापसी
मानवता की सेवा में बीएसएफ का अनूठा योगदान : रक्तदान शिविर का सफल आयोजन
दर्दनाक सड़क हादसा: तेज रफ्तार रोडवेज बस की टक्कर से पिता की मौत, बेटी गंभीर रूप से घायल
लुखी गांव को मिली नई सौगात, स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने उप-स्वास्थ्य केंद्र की रखी नींव
भारत का सख्त संदेश: NATO और अमेरिका की टैरिफ धमकियों के आगे नहीं झुकेगा देश
‘INDIA गठबंधन’ में दरार: AAP ने बनाई दूरी, विपक्षी एकता पर संकट