
नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/नजफगढ़/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- 1857 के महान क्रांतिकारी अमर शहीद राव तुलाराम की 196वीं जयंती जाफरपुर के राव तुलाराम अस्पताल परिसर में पूरी श्रद्धा व धूमधाम के साथ मनाई गई। इस अवसर पर राव तुलाराम समिति ने हवन कर महान क्रांतिकारी अमर शहीद राव तुलाराम को अपने श्रद्धाजंलि अर्पित की। वहीं समिति के सदस्यों ने अस्पताल में मरीजों को फल व मास्क भी बांटें।
इस संबंध में जानकारी देते हुए राव तुलाराम समिति के अध्यक्ष अतर सिंह यादव ने बताया कि पिछले 2 साल से कोरोना महामारी को लेकर राव तुलाराम जी की जयंती सिर्फ औपचारिक रूप से ही मनाई जा रही हैं। इस बार भी कोरोना का साया छाया हुआ हैं जिसे देखते हुए प्रशासन से बहुत की कम संख्या की अनुमति मिली थी। आज हमने सीमित संख्या में इक्ट्ठे होकर महान क्रांतिकारी योद्धा को श्रद्धाजंलि देते हुए उनकी प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित किये। इसके साथ ही अस्पताल परिसर में हवन का आयोजन किया गया जिसमें अस्पताल के चिकित्सकों व समिति के सदस्यों ने भाग लिया। इसके बाद समिति के सदस्यों ने अपने योद्धा की याद में अस्पताल परिसर में मरीजों को फल व मास्क बांटे। इस अवसर पर नारायण सिंह यादव, अनिल डागर, अस्पताल प्रबंधन व समिति के सदस्यों ने अपने श्रद्धासुमन शहीद को अर्पित किये।
More Stories
दिल्ली: 20 अप्रैल से 5 मई तक पूरे देश में वक्फ संशोधन जागरूकता अभियान चलाएगी बीजेपी
राज्य में हिंसा, RSS जिम्मेदार- ममता बनर्जी, मुर्शिदाबाद हिंसा में घिरीं बंगाल सीएम का बड़ा आरोप
जम्मू कश्मीर के रामबन जिले में बाढ़ ने मचाई तबाही, राष्ट्रीय राजमार्ग किए बंद
देश में धार्मिक युद्ध भड़काने के लिए SC ज़िम्मेदार- निशिकांत दुबे, राजनीति मैदान में मचा हंगामा
उन्नत प्याज की खेती को लेकर दो दिवसीय सेमिनार का आयोजन
नजफगढ़ विधायक नीलम पहलवान ने किया राव तुलाराम अस्पताल का औचक दौरा