नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/नजफगढ़/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- 1857 के महान क्रांतिकारी अमर शहीद राव तुलाराम की 196वीं जयंती जाफरपुर के राव तुलाराम अस्पताल परिसर में पूरी श्रद्धा व धूमधाम के साथ मनाई गई। इस अवसर पर राव तुलाराम समिति ने हवन कर महान क्रांतिकारी अमर शहीद राव तुलाराम को अपने श्रद्धाजंलि अर्पित की। वहीं समिति के सदस्यों ने अस्पताल में मरीजों को फल व मास्क भी बांटें।
इस संबंध में जानकारी देते हुए राव तुलाराम समिति के अध्यक्ष अतर सिंह यादव ने बताया कि पिछले 2 साल से कोरोना महामारी को लेकर राव तुलाराम जी की जयंती सिर्फ औपचारिक रूप से ही मनाई जा रही हैं। इस बार भी कोरोना का साया छाया हुआ हैं जिसे देखते हुए प्रशासन से बहुत की कम संख्या की अनुमति मिली थी। आज हमने सीमित संख्या में इक्ट्ठे होकर महान क्रांतिकारी योद्धा को श्रद्धाजंलि देते हुए उनकी प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित किये। इसके साथ ही अस्पताल परिसर में हवन का आयोजन किया गया जिसमें अस्पताल के चिकित्सकों व समिति के सदस्यों ने भाग लिया। इसके बाद समिति के सदस्यों ने अपने योद्धा की याद में अस्पताल परिसर में मरीजों को फल व मास्क बांटे। इस अवसर पर नारायण सिंह यादव, अनिल डागर, अस्पताल प्रबंधन व समिति के सदस्यों ने अपने श्रद्धासुमन शहीद को अर्पित किये।
More Stories
उपभोक्ताओं के सुरक्षित और पौष्टिक भोजन का अधिकार विषय पर आरजेएस पीबीएच वेबिनार आयोजित
अनिल विज ने भूपेंद्र हुड्डा और राहुल गांधी के बयान पर पलटवार किया
दिल्ली पुलिस ने किसान मार्च के लिए सुरक्षा कड़ी की, धारा 163 लागू
” काला जठेड़ी गिरोह” के 03 बदमाश गिरफ्तार, द्वारका एंटी-नारकोटिक्स सेल ने रंगदारी सिंडिकेट का किया भंडाफोड़
अवध ओझा की आम आदमी पार्टी में एंट्री, दिल्ली विधानसभा चुनाव में उतर सकते हैं
बांग्लादेश के लिए इस्कॉन द्वारका में शांति एवं प्रार्थना सभा का आयोजन