
नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/सिडनी/शिव कुमार यादव/- सिडनी, पांच जनवरी को ऑस्ट्रेलिया और जापान रक्षा सहयोग बढ़ाने के लिए बृहस्पतिवार को एक रक्षा समझौते पर हस्ताक्षर करेंगे। ऑस्ट्रेलिया और जापान के इस समझौते को ‘‘ऐतिहासिक’’ बताया जा रहा है, लेकिन यह चीन को नाराज कर सकता है। फिर भी दोनो देश हिन्द व प्रशांन्त क्षेत्र में चीन से निपटने के लिए इस समझौते पर हस्ताक्षर करने जा रहे हैं।
ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन और जापान के प्रधानमंत्री फुमिओ किशिदा एक डिजिटल सम्मेलन में समझौते पर हस्ताक्षर करेंगे। मॉरिसन ने कहा, ‘‘यह समझौता ‘ऑस्ट्रेलियन डिफेंस फोर्स’ और ‘जापानीज सेल्फ डिफेंस फोर्सेस’ के बीच महत्वपूर्ण और जटिल व्यावहारिक संबंधों को मजबूत करेगा।’’उन्होंने कहा, ‘‘ऑस्ट्रेलिया और जापान करीबी मित्र हैं। हमारी विशेष सामरिक साझेदारी पहले से अधिक मजबूत है, यह हमारे साझे मूल्यों, लोकतंत्र एवं मानवाधिकारों के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को प्रतिबिम्बित करती है तथा एक स्वतंत्र, खुले और लचीले हिंद-प्रशांत क्षेत्र में हमारे साझा हितों को दर्शाती है।’’
ऑस्ट्रेलिया ने अमेरिका और ब्रिटेन के साथ ऑकस त्रिपक्षीय समझौता किया था। इसके तहत अमेरिका और ब्रिटेन ने परमाणु ऊर्जा से संचालित पनडुब्बियों को हासिल करने में ऑस्ट्रेलिया की मदद करने का संकल्प लिया था। इस समझौते ने चीन को नाराज कर दिया था। मॉरिसन ने बुधवार को जारी बयान में जापान के साथ होने वाले समझौते को ऐतिहासिक करार दिया और कहा कि यह समझौता दोनों देशों की सेनाओं के बीच बढ़ते सहयोग के लिए एक स्पष्ट रूपरेखा तैयार करेगा। उन्होंने कहा कि भारत और जापान के साथ अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया रणनीतिक संवाद ‘क्वाड’ के भी सदस्य हैं तथा ऑस्ट्रेलिया इसमें भी योगदान देना जारी रखेगा।
More Stories
ताइवान संकट पर भारत ने एकतरफा कार्रवाई करने से दूर रहने की दी सलाह
आरजेएस सकारात्मक भारत- उदय का राष्ट्रीय सम्मान 2022 का दिल्ली चैप्टर संपन्न
राजस्थानः खाटूश्याम जी के मेले में भगदड़, तीन महिलाओं की मौत
सैन्य अभ्यास के बहाने ताइवान को घेर रहा चीन, दुनिया को दे रहा धोखा
भारत ने पाकिस्तान से आये हिंदू डॉक्टरों के लिए खोले दरवाजे, प्रैक्टिस की मिलेगी इजाजत
आबकारी नीति अनियमितता में नाम आने पर नाराज हुए एलजी, केजरीवाल से बात कर जताई नाखुशी