नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/जम्मू/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर आतंकवादी गतिविधियां बढ़ती जा रही है। जिसे देखते हुए सुरक्षाबल अब नई रणनीति बनाकर कार्यवाही कर रहे है। रविवर को जम्मू हवाई अड्डे पर स्थित वायु सेना स्टेशन पर दो ड्रोन से बम गिराए जाने और इस हमले में वायुसेना के 2 कर्मियों घायल हो होने के बाद एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने भारत सरकार से एक बार फिर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। ओवैसी ने कहा कि भारत सरकार को इस मामले में वैसा ही एक्शन लेना चाहिए जैसा उसने पुलवामा हमले के बाद पाकिस्तान पर लिया था।
समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए एआईएमआईएम चीफ ने सोमवार को कहा- ड्रोन ने काफी लंबी दूरी तय की और ऐसा लगता है कि यह अमेरिका या फिर चीन का बना है। यह जम्मू एयर बेस पर पुलवामा जैसा हमला है। ओवैसी ने आगे कहा- अब जिम्मेदारी सरकार की बनती है। वे पाकिस्तान के साथ क्या बात कर रहे हैं? क्या मोदी सरकार इसका जवाब देगी? उसे वैसा ही जवाब दिया जाना चाहिए जैसा पुलवामा हमला के बाद किया गया था।
इधर, भारतीय वायु सेना के यहां स्थित स्टेशन पर ड्रोन से किये गए हमले और पुलवामा जिले में एक विशेष पुलिस अधिकारी, उनकी पत्नी और बेटी की आतंकवादियों द्वारा की गई हत्या के विरोध में शिवसेना डोगरा फ्रंट (एसएसडीएफ) के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को पाकिस्तानी झंडा जलाया। एसएसडीएफ के दर्जनों कार्यकर्ता, अध्यक्ष अशोक गुप्ता के नेतृत्व में जम्मू के रानी पार्क में एकत्र हुए और पाकिस्तान के झंडे को आग लगा दी तथा आतंकी हमलों के विरोध में नारे लगाए। अधिकारियों ने बताया कि प्रदर्शनकारियों ने हाथ में तिरंगा झंडा लिया था और वे बाद में शांतिपूर्वक चले गए। गुप्ता ने संवाददाताओं से कहा, “जम्मू कश्मीर में वायु सेना स्टेशन पर हुए अपने तरह के पहले हमले तथा एसपीओ, उसकी पत्नी और बेटी की हत्या के विरोध में हमने प्रदर्शन का आयोजन किया। हम मांग करते हैं कि ऐसे हमलों के लिए पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया जाए। वहीं पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती का नाम लिए बगैर गुप्ता ने कहा कि इस प्रकार की घटनाओं से उन लोगों की आंखें खुलनी चाहिए जो पाकिस्तान के साथ बातचीत कर देश को बर्बाद करना चाहते हैं।
-बोले- बात नही, पुलवामा के बाद जैसी कार्यवाही करे भारत
More Stories
हरियाणा में रोड़ शो में बोले केजरीवाल आप के बिना नहीं बनेगी किसी की सरकार
फॉर सेल इन हरियाणा मार्का के 2550 क्वार्टर किए जब्त, एक आरोपी गिरफ्तार
विश्व नदी दिवस पर विशेष – नदियां हैं तो जल है, जल है तो कल है
गुड़गांव हाफ मैराथन में लगातार बहादुरगढ़ रनर्स ग्रुप का दबदबा कायम
“कृषि पर्यटन एवं एकीकृत कृषि प्रणाली“ पर कृविके उजवा ने किया व्यवसायिक प्रशिक्षण का आयोजन
आज से भारत में शुरू होगी आईफोन-16 सीरीज की बिक्री, 67,500 रुपये तक का ऑफर उपलब्ध!