नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/नजफगढ़/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- नजफगढ़ वार्ड निगम जोन में तीसरे जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। हालांकि पहले दो जनसंवाद कार्यक्रम में लोगों की संख्या कुछ कम दिखी लेकिन अब जनसंवाद से लोगों की उम्मीद बढ़नी शुरू हो गई है। जिस तरह से नजफगढ़ जोन चेयरमैन सत्यपाल मलिक जनसंवाद के माध्यम से आम जन की समस्याओं को दूर करने का काम कर रहे है उसके अब सार्थक परिणाम भी सामने आने लगे है और जनसंवाद के तहत ऐसे कई मुद्दे हल हुए है जिनकों लेकर लोग सरकारी कार्यालयों के चक्कर लगा कर थक चुके थे।
नजफगढ़ निगम जोन चेयरमैन सत्यपाल मलिक के नेतृत्व में चलाये जा रहे जनसंवाद कार्यक्रम में जनसमस्याओं का समाधान अधिकारी व चेयरमैन मिलकर प्राथमिकता से कर रहे है। जिसके परिणाम भी अब सामने आने लगे हैं। जनसंवाद की तीसरी बैठक में सफाई का मुद्दा जोर शोर से उठाया गया। जिसमें बीडीओ ऑफिस के साथ गुरूग्राम रोड़ पर बने ढ़लाव को हटाने की मांग पर चेयरमैन सत्पाल मलिक ने इसे स्थानांतरित करने के आदेश दिये। वहीं भवन निर्माण को लेकर भी कई मामलों को सुलझाया गया। तीसरे जनसंवाद कार्यक्रम में करीब 28 लोगों ने अपनी समस्याऐ अधिकारियों के सामने रखी। इसमें नजफगढ़ में जलभराव की समस्या, डिस्पैंसरी की मांग, साफ-सफाई की व्यवस्था व धर्मपुरा में लगने वाले अवैध साप्ताहिक बाजार को लेकर अधिकारी व शिकायतकर्ता आमने-सामने आये। लेकिन चेयरमैन सत्यपाल मलिक ने अपनी सूझबूझ से सभी को शांत किया और मामले को सुलझाने के कदम उठाये। इससे पहले दो जनसंवाद कार्यक्रमों में आई 80 प्रतिशत जनसमस्याओं का समाधान करने के जोन चेयरमैन ने दावा किया। उन्होने कहा कि सिर्फ वही समस्याऐ बची है जिनमें निगम के अलावा दिल्ली सरकार के दूसरे विभाग जुड़े है। सत्यपाल मलिक ने कहा कि हम प्रयास कर रहे है कि सभी विभागों में जनसमस्याओं को लेकर सामज्स्य बनाया जा सके और बिना असुविधा के अपनी समस्याओं का समाधान पा सके। लोग अब जनंसवाद की सार्थकता की प्रशंसा कर रहे हैं।
-नजफगढ़ निगम जोन चेयरमैन सत्यपाल मलिक के नेतृत्व में प्राथमिकता से हो रहा जनसमस्याओं का समाधान
More Stories
स्वच्छता की अनदेखी: खुले में पेशाब करना समाज की नैतिकता पर गहरा धक्का
अचानक से बिगड़ी तबीयत, विनेश फोगाट को किया डिसक्वालीफाई
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा- इंडियन ओलिंपिक एसोसिएशन कड़ा विरोध दर्ज करें
टैक्स स्लैब में हुआ बड़ा बदलाव, जाने टैक्स दरें..
ई-रिक्शा महिला चालकों को शोषण से बचाएं: गीता सोनी
अमित शाह का हरियाणा में भूपेंद्र हुड्डा को चैलेंज: बोले- मैं बनिया का बेटा, पाई-पाई का हिसाब लाया हूं, आंकड़ों के साथ मैदान में आओ