
नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/- सीएम और पार्टी नेता आतिशी के नामांकन दाखिल करने पर आप नेता मनीष सिसोदिया ने रोड शो के दौरान कहा कि मुझे आपको यह बताते हुए खुशी हो रही है कि जंगपुरा सीट से चुनाव लड़ने के लिए मुझे 40 लाख रुपये मिल गए हैं। यह राशि देश भर और दिल्ली से करीब 350 लोगों ने दान किया है। मै सभी का आभार व्यक्त करता हॅूं। साथ ही उन्हाने लोगों को आतिशी को भी फंड देने की अपील की।

श्री सिसोदिया ने आतिशी के रोड़ शो में कहा कि मैं बहुत खुश हूं, क्योंकि वह मेरी छोटी बहन जैसी हैं। पिछली बार भी मैंने उनके नामांकन में हिस्सा लिया था। पिछले 5 साल चुनौतियों और संघर्षों से भरे रहे हैं। मैं उन्हें शुभकामनाएं देता हूं कि अगले पांच साल सफलता से भरे रहें। आज दिल्ली के लोगों के दिलों में शिक्षा एक बड़ा मुद्दा है। चुनाव प्रचार के दौरान हम ऐसे लोगों से मिलते हैं जो हमें बताते हैं कि उनके बच्चे सरकारी स्कूलों में पढ़ रहे हैं। हमने दिल्ली के लोगों के लिए ईमानदारी से काम किया है। हमने उनसे चुनाव लड़ने के लिए फंड मांगा है। मुझे आपको यह बताते हुए खुशी हो रही है कि जंगपुरा सीट से चुनाव लड़ने के लिए मुझे 40 लाख रुपये मिल गए हैं। यह राशि देश भर और दिल्ली से करीब 350 लोगों ने दान किया है। लोगों को आतिशी को भी फंड देना चाहिए।
More Stories
ईरान बचाएगा भारतीय नर्स निमिशा प्रिया की जान, दोस्ती निभाते हुए यमन हूती से की बातचीत
मैनपुरी में एक व्यक्ति को जिंदा जलाया, पत्नी के अपहरण में था मुख्य गवाह
बस रोकी और आईडी देखकर उतारा मौत के घाट, बलूचिस्तान में 7 यात्रियों की गोली मारकर की हत्या
चैंपियंस ट्रॉफी से पहले शुभमन गिल का जलवा, ICC रैंकिग में बाबर आजम को पछाड़ा
नई दिल्ली स्टेशन पर मची भगदड़ में नहीं हुआ नियमों का पालन, हाई कोर्ट ने रेलवे पर उठाए सवाल
पाकिस्तान में चैम्पियंस ट्रॉफी की फुस्स शुरुआत, खाली स्टैंड्स देख कैमरा भी मायूस