
नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/नार्थ जिला/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- घरों में तालों की चाबी बनाने के नाम पर महिलाओ के साथ धोखाधड़ी कर जेवरात व पैसे लूटने वाले चांबी गैंग को 4 सदस्यों को नॉर्थ जिला की सराय रोहिल्ला पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों से लूटे गये जेवरात व 30 लाख रूपये की नगदी के साथ-साथ 4 बैग चांबियां व ताले, मास्टर चांबी, हथौड़ा, छोटी हैकशा मशीन, छेनी व दो पुरानी साइकिलें बरामद की है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
इस संबंध में नॉर्थ जिला डीसीपी अंटो अलफोंस ने बताया कि 27 जुलाई को विक्रम खुराना निवासी शास्त्री नगर, सराय रोहिल्ला,
ने शिकायतकर्ता दर्ज कराई थी जिसमें उसने बताया कि उसने गली में तालों की चांबी बनाने वाले लोगों को देखा तो मेन गेट के ताले की चाबी बनाने के लिए बुला लिया। इसी दौरान आरोपियों में उसे बाते में उलझाकर अलमारी की चाबी देने को कहा और कहा कि इस पर जंग लग गया है वो नई चाबी बना देंते हैं। फिर उन्होने पानी की मांग की और वो पानी पीकर पेमेंट लेकर वहां से चले गये। उसके बाद जब उसे कुछ शक हुआ तो उसने अलमारी की जांच की तो पता चला कि अलमारी से 4 सोने की चुड़ियां, एक सोने के कंगन, 5 सोने की चेन, 4 सोने के ईयर टॉप, एक गोल्ड मटर माला, 8 गोल्ड रिंग, और 3 गोल्ड बिस्किट चोरी हो गये है। शिकायतकर्ता की शिकायत पर एसीपी राकेश कुमार त्यागी व एसएचओ शीशपाल ने एसआई शंभू कुमार झा, हवलदार पुष्कर, संदीप, रामबाबू, सिपाही अमित, आशीष, रवि और जितेन्द्र की एक टीम का गठन कर आरोपियों को पकड़ने की जिम्मेदारी सौंपी। टीम ने कार्यवाही करते हुए सीसीटीवी की जांच की और तकनीकी मदद के सहारे आरोपियों की पहचान की। पुलिस में जांच में आगे बढ़ी तो पता चला की उक्त आरोपी चांबीवाला गैंग से विख्यात है। छापेमारी में पुलिस ने गिरोह के सरगना सिकंदर सिंह और उसके तीन साथी निशान सिंह, बलबीर सिंह और दर्पण सिंह को एक होटल से गिरफ्तार कर लिया। सभी आरोपी अपने परिवारों के साथ अपने घरों इंदौर, मध्य प्रदेश, नंदुरबार, महाराष्ट्र और सूरत, गुजरात भागने की तैयारी कर रहे थे। लेकिन पुलिस ने उन्हे दबोच लिया। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वो आपस में रिश्तेदार है और ज्यादातर महिलाओं को निशाना बनाते हैं। लूटपाट के बाद वो दूसरे राज्यों में भाग जाते हैं। आरोपी होटलों में ठहरते है और फिर वारदात के बाद गायब हो जाते हैं। पुलिस ने आरोपियों की पहचान सिकंदर सिंह पुत्र बचपन सिंह निवासी आकाश नगर इंदौर, मध्यप्रदेश, निशान सिंह पुत्र जतन सिंह निवासी प्रभु नगर रिलायंस पेट्रोल के पीछे
पंप सूरत, गुजरात, दर्पण सिंह पुत्र धरम सिंह निवासी गांव और पीएस अक्कल कुओं जिला, नंदुर बर्र, महाराष्ट्र और बलबीर सिंह पुत्र प्रेम सिंह निवासी आकाश नगर गुरुद्वारा इंदौर के पास,मध्य प्रदेश के रूप में की है। पुलिस ने बताया कि सभी आरोपी अपने काम के माहिर है और अनेकों वारदातों को अंजाम दे चुके हैं। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है ताकि और मामलों का खुलासा हो सके।
More Stories
जंगपुरा के ज्वेलरी शोरूम से चोरों ने छत काटकर उड़ाए 25 करोड़ के जेवरात
अभय चौटाला को सोपी INLD की कमान , ओपी चौटाला ने बनाया बेटे को अपना उत्तराधिकारी
पवन खेड़ा ने PM मोदी पर बोला हमला कहा -सरकार के पास बताने के लिए कोई उपलब्धियों नहीं
CM अशोक गहलोत के करीबी मंत्री राजेंद्र यादव मुश्किल में ठिकानों पर ED की रेड
बॉलीवुड अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने दिया बेटी को जन्म
मीडिया साक्षरता और मीडिया शिक्षा पर आरजेएस पीबीएच कार्यशाला संपन्न