नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/द्वारका/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- कोरोना में काम चिंता अब घरेलु कलह का कारण बन रही हैं। नजफगढ़ की नानुराम कालोनी में एक व्यक्ति ने घर में होने वाली रोजाना की कलह के चलते बड़ा कदम उठाते हुए अपनी पत्नी व सास की गोली मारकर हत्या कर दी। आरोपी ने पत्नी व सास को करीब 8 गोलियां मारी जिसकारण उनकी मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद उसने स्वयं पुलिस को फोन किया और फिर पुलिस के सामने अपने सवा साल के बच्चे के साथ सरेंडर कर दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया तथा मां-बेटी के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिये। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
इस संबंध में डीसीपी द्वारका शंकर चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि शनिवार रात करीब 9 बजे बाबा हरिदास नगर पुलिस को सूचना मिली थी कि उसने अपनी पत्नी व सास की हत्या कर दी है और फिर फोन बंद कर दिया। सूचना के बाद पुलिस ने फोन कॉल की जांच की और मौके पर पंहुची तो पाया कि नानूराम पार्क कालोनी की एक घर में दो महिलाओं की लाश पड़ी है और घर में कोई नही है। पुलिस ने आसपास के लोगों से भी जानकारी जुटाने की कोशिश की लेकिन कुछ नही पता चल पाया तो एक आदमी एक बच्चे को गोद में लिये खड़ा था जिसपर पुलिस ने उससे पूछा तो उसने बताया कि हां उसी ने फोन किया था और उसी ने अपनी पत्नी व सास की हत्या की है। बाबा हरिदास नगर थाना एसएचओ जगतार सिंह मौके पर पंहुचे और दोनो महिलाओ ंके शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिये। घर की तलाशी के दौरान पुलिस को हत्या में प्रयुक्त किया गया रिवाल्वर मिल गया तथा धर में पुलिस को गोलियों के 8 खोल भी बरामद हुए। पुलिस ने बताया कि आरोपी महेश डबास पुत्र श्री भगवान निवासी मकान नंबर-84 नानुराम पार्क नजफगढ़ से जब पूछताछ की गई तो उसने बताया कि वह नजफगढ़ सब्जी मंडी में गाड़ियों के सेल-परचेज का काम करता है। उसने 17 जनवरी 2020 में निधि उम्र 21 साल से लव मैरिज की थी। उसका एक सवा साल का लड़का है। निधि के पिता नही थे तो वह उसकी मां बीरों उम्र 55 साल पत्नी लेट श्री रणधीर सिंह के साथ रहने लगा लेकिन कोरोना काल में उनके घर में आपसी कलह रहने लगी और उसकी पत्नी ने कहा कि वह उसके साथ नही रहना चाहती तथा तलाक चाहती है और उसकी सास भी रोजाना उसे ताने मारती और अपशब्द बोलती थी और बेटे को उसके पास नही आने देती थी तो उसने कहा कि उसके बेटे दिव्यांशु को उसे दे दो और चली जाओ। लेकिन उन्होने कहा कि बच्चा तो कोर्ट से ही मिल सकता है। उसने बताया कि बच्चे को लेकर घर में रोजाना कलह होती थी तब उसने तंग आकर शनिवार रात 8 बजे के करीब दोनो को गोली मार दी। पुलिस ने बच्चे दिव्यांष को उसके दादा-दादी को सौंप दिया है। आरोपी महेश ने पुलिस को बताया है कि उसने यह रिवाल्वर बुलंदशहर से खरीदा था। हालांकि आरोपी के खिलाफ जांच में पता चला है कि उसके खिलाफ जाफरपुर थाने में 308 में एक मामला दर्ज हुआ है। पुलिस मामले की गहराई से जांच में जुट गई है।
-हत्या के बाद पुलिस को स्वयं फोन कर किया सरेंडर, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
More Stories
Kia EV9 लॉन्च: 561 किलोमीटर की शानदार रेंज और बेहतरीन फीचर्स, कीमत 1.30 करोड़ रुपये से शुरू
Google का बड़ा ऐलान: अब हिंदी में भी बोलेगा Gemini
वैश्विक बाजारों में गिरावट का असर: भारतीय शेयर बाजार में भारी गिरावट
“कम से कम भगवान को राजनीति से दूर रखें…”, तिरुपति लड्डू विवाद पर कोर्ट की तल्ख टिप्पणी
“आप पर लाठिचार्ज किया गया…”, किसान को साधने में जुटीं प्रियकां गांधी
दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण पर सुप्रीम कोर्ट की सख्ती: कमीशन को फटकार, 3 अक्टूबर को सुनवाई