नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/रावता मोड़/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- हाल ही में नाहरगढ़ उत्थान संघ ने 1990 से अब तक ग्राम पंचायत निधि दिल्ली में रेवेन्यू अधिकारी के पास जमा ग्राम पंचायत के 6000 करोड़ रूपये की राशि को ग्राम विकास पर लगाने को लेकर जाफरपुर यादव धर्मशाला में एक महापंचायत का आयोजन किया। इस महापंचायत में दिल्ली के करीब 52 गांवों के प्रतिनिधियों ने भाग लेकर अपने विचार रखे। वही नाहरगढ़ उत्थान संघ के अध्यक्ष अनिल डागर ने कहा कि ग्राम पंचायत निधि में जमा पैसा सिर्फ ग्राम विकास का है और इसे ग्राम विकास की योजनाओं पर ही खर्च किया जाना चाहिए जबकि दिल्ली सरकार ग्रामीणों की निधि के पैसे को कही और खर्च करने की कोशिश कर रही है जिसका ग्रामीण पुरजोर विरोध करेंगे।
महापंचायत की अध्यक्षता कैप्टन कंवरलाल डागर जी ने की। पंचायत में 52 गांवों के ग्रामीण विकास से जुड़ी विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया और पुरजोर तरीके से इस बात का समर्थन किया कि यह हमारे गांव का पैसा है और गांव में ही खर्च होना चाहिए।
इस मौके पर श्री डागर ने कहा कि ग्राम पंचायत निधि में जमा पैसे पर सिर्फ ग्रामीणों का हक है और इसे ग्राम विकास पर ही खर्च करना चाहिए। लेकिन दिल्ली सरकार की नजर इस पैसे पर टिकी हुई है और सरकार इस पैसे का अनुचित प्रयोग कर सकती है। इस महापंचायत को बूलाने का उनका एकमात्र यही उद्देश्य है कि ग्रामीणों को उनके हम के लिए जागृत किया जाये। उन्होने कहा कि आज गांवों में डिस्पैसरी, लाइब्रेरी, खेल के मैदान, जल निकासी योजना व पेयजल की समस्या बनी हुई है और यह पैसा गांवों को नई दिशा दे सकता है। आप सभी ने कोरोना काल में भी देखा होगा की ग्रामीणों को ईलाज के लिए इधर-उधर भटकना पड़ा था। अगर सरकार गांवों के विकास को लेकर सजग होती तो यह पैसा गांवों पर खर्च कर उनकी परेशानी को दूर कर सकती थी। इस पर ग्रामीणों ने एक स्वर में कहा कि हम लोग इस पैसे का गांवों में खर्च होने को लेकर हस्ताक्षर अभियान चलाएंगे और एलजी को ज्ञापन देंगे ताकि दिल्ली सरकार इस पैसे को कहीं और खर्च ना कर पाये। पंचायत में प्रीत घुम्मनहेड़ा, डॉक्टर सतपाल भारद्वाज, सुखचैन सिंह, औमप्रकाश यादव, अतर सिंह यादव, विनोद बंसल, भारतीय जनता पार्टी के किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष विनोद सहरावत, नोगामा के प्रधान व सामाजिक कार्यकर्ता सुनील डागर, धर्मपाल प्रधान, विकास डागर, भूपेंद्र, राहुल, भारत, अनिल भारती, मास्टर राजेंद्र, चंद्रभान, सुखबीर, खजान सिंह डागर, जगबीर सिंह, शीशराम प्रधान, धर्मवीर, नवीन डागर के साथ-साथ अनेकों प्रमुख लोगों ने पंचायत में भाग लिया। पंचायत में आए सभी गांवों के प्रतिनिधियों ने एकजुटता के साथ यह निर्णय लिया कि वे सभी इस हस्ताक्षर अभियान में अपने अपने गाँवों से अधिकाधिक हस्ताक्षर जुटाएँगे। बैठक के समापन अवसर पर अध्यक्ष अनिल डागर ने सभी का धन्यवाद किया।
-1990 से अब तक ग्राम पंचायत निधि में दिल्ली रेवेन्यू के खंड विकास अधिकारी के पास ग्राम पंचायतों का जमा है करीब 6000 करोड़ रूपया
More Stories
श्रद्धा पर्व-2024 महोत्सव में सुधांशु जी महाराज ने कृष्ण गोपाल विद्यार्थी को लोककवि सम्मान से सम्मानित किया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हरियाणा की जनता के नाम संदेश: BJP को फिर से जीत का भरोसा
भारतीय क्रिकेट टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ जीती टेस्ट सीरीज, अब T20I सीरीज की तैयारी
Kia EV9 लॉन्च: 561 किलोमीटर की शानदार रेंज और बेहतरीन फीचर्स, कीमत 1.30 करोड़ रुपये से शुरू
Google का बड़ा ऐलान: अब हिंदी में भी बोलेगा Gemini
दुनियाभर में बढ़ता हृदय रोगों का खतरा: युवाओं में भी बढ़ रही चिंता