नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/रोहिणी/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- रोहिणी के बेगमपुर इलाके में शुक्रवार सुबह करीब पांच बजे पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई है. गोगी गैंग का शार्प शूटर एनकाउंटर में ढेर हो गया है. फायरिंग के दौरान दो पुलिसकर्मियों को भी गोली लगी है हालांकि दोनो पुलिसकर्मी अब खतरे से बाहर बताये जा रहे है। पुलिस ने बताया कि आरोपी पर पहले से कई आपराधिक मामले दर्ज थे।
रोहिणी जिले के डीसीपी प्रणव तायल ने शुक्रवार को एनकाउंटर पर मीडिया से जानकारी साझा करते हुए बताया कि मारे गए बदमाश का नाम दीपक उर्फ बच्ची टाइगर है जो गोगी गैंग का शार्प शूटर था। वह पिछले दिनों टिल्लू गैंग के एक शूटर दीपक राधे की हत्या में शामिल था। साथ ही इसके ऊपर पहले भी कई मुकदमे दर्ज हैं। जब पुलिस दीपक उर्फ बच्ची तक पहुंची तो उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी, जिसमें दो कॉन्स्टेबल विकास और सन्नी को गोली लगी जो मामूली रूप से घायल हैं और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए फायरिंग की जिसमें दीपक उर्फ बच्ची को गोली लगी और वह मौके पर ही ढेर हो गया.। सूत्रों के अनुसार दीपक हरियाणा के जींद का रहने वाला था और हत्या के एक मामले में फरार था।
जानकारी के अनुसार एनकाउंटर के दौरान कई राउंड गोलियां चलाई गईं। मारा गया बदमाश बीते दिनों रोहिणी के ही ज्ञछ काटजू इलाके में हुई राधे नाम के युवक की हत्या के मामले में वांटेड था। घायल पुलिसकर्मियों की हालत स्थिर है. बेगमपुर थाना पुलिस टीम ने मामले में एनकाउंटर किया है। घटना में आगे की जांच जारी है।
-दो पुलिसकर्मी भी घायल
-बेगमपुर इलाके में सुबह 5 बजे हुई मुठभेड़, आरोपी पर कई आपराधिक मामले थे दर्ज
More Stories
दिल्ली क्राइम ब्रांच ने हत्या के मामले में वांछित एक शातिर अपराधी को किया गिरफ्तार
दिल्ली में फिर निर्भया जैसी घटना! कबाड़ी, भिखारी…ऑटो वाला ने पार की हैवानियत की सारी हदें
बदायूं में 7 साल की मासूम की रेप के बाद हत्या, पुलिस ने मुठभेड़ के बाद आरोपी को दबोचा
पंजाब में चोरों के हौंसले बुलंद, जज के घर को बनाया निशाना, IPHONE LED और गहने लेकर हुए फरार
नजफगढ़ थाना पुलिस ने घरों में चोरी करने वाले नामी बदमाश को किया गिरफ्तार
दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच ने सचिन भांजा गैंग के दो बदमाशों को किया गिरफ्तार