
एसीपी क्राइम प्रीतपाल सिंह

नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/गुरूग्राम/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- गुरुग्राम के पॉश इलाके में रह रहे एक पिता और बेटी के आत्महत्या करने का मामला प्रकाश में आया है। 85 साल के बुर्जुग व 59 साल की बेटी की आत्महत्या की खबर से पुलिस में मचा हड़कंप, पुलिस ने मौके से एक सुसाइड नोट बरामद किया है जिसमें मृतकों ने आत्महत्या की वजह बताई है। हालांकि अभी तक इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नही हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है इसके बाद ही पुलिस कार्यवाही करेगी।
साइबर सिटी के पॉश सेक्टर-29 थाना क्षेत्र में बाप और बेटी द्वारा एक साथ आत्महत्या करने मामले से हड़कंप मच गया है. दरअसल, पुलिस को सूचना मिली थी के सुशांत लोक के बी 429-। के मकान में रहने वाले 85 वर्षीय रमेश गुप्ता और उनकी 59 वर्षीय बेटी मंजू बाला ने फंदे से लटक आत्महत्या कर ली है। पुलिस ने मौके पर पंहुचकर पिता और बेटी के शव को कब्जे में लिया। इस दौरान पुलिस को छानबीन में मकान से सुसाइड नोट भी मिला। सुसाइड नोट में मंजू बाला ने अपनी पुत्रवधु पर शोषण करने जैसे गंभीर लगाए हैं। सुसाइड नोट में लिखा था कि उससे तंग आकर उन्होंने आत्महत्या कर ली।
मिली जानकारी के अनुसार, पति की मौत के बाद मंजू बाला अपने पिता रमेश गुप्ता के साथ गुरुग्राम के सुशांत लोक के बी 429 मकान में अपने बेटे और पुत्रवधु के साथ रहने लगी थी। वहीं अब पिता और बेटी ने आत्महत्या कर ली और इसके लिए पुत्रवधु को जिम्मेदार ठहराया है। इस मामले में एसीपी क्राइम प्रीतपाल सिंह ने बताया कि पुलिस ने धारा 306 यानी आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी है। प्रीतपाल सिंह का कहना है कि अभी जांच शुरुआत दौर में है, इसलिए किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है। लेकिन जैसे ही जांच पूरी होगी इसके बाद ही आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी।
More Stories
श्री अरविन्द महाविद्यालय मालवीय नगर में एक भव्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया
पूर्व अर्धसैनिक प्रतिनिधिमंडल ने की राहुल गांधी से मुलाकात
गृहमंत्रालय का अधिकारी बता करता था ठगी, गिरफ्तार
बिंदापुर पुलिस ने पकड़ा एक सक्रिय अपराधी
शहीदी दिवस पर 70 वीरांगनाओं को शहीद रत्न सम्मान से किया गया सम्मानित
आईपीएल की तरह महिला प्रीमियर लीग में भी बढ़ेगी टीमों की संख्या टूर्नामेंट को लेकर सामने आई बड़ी जानकारी