नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/नजफगढ़/मानसी शर्मा/- कृषि विज्ञान केंद्र उजवा दिल्ली ने युवाओं व किसानों की आय दुगुनी करने के लिए 17 जुलाई से 8 अगस्त तक गार्डनर से नर्सरी वर्कर विषय पर 21 दिवसीय व्यावसायिक प्रशिक्षण का आयोजन किया। इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य दिल्ली व आसपास के राज्यों के किस युवाओं एवं युवतियों को बागवानी के क्षेत्र में अपना उद्यम एवं रोजगार स्थापित करने हेतु उनकी क्षमता एवं कौशल का विकास करना था।
इस प्रशिक्षण की शुरुआत 17 जुलाई से डॉक्टर राकेश कुमार विशेषज्ञ बागवानी के संचालन में हुई जिसमें प्रशिक्षुओं को सैद्धांतिक एवं प्रायोगिक रूप से सभी तकनीकी पहलुओं जैसे उन्नत तरीके से नर्सरी उत्पादन, नए पौधों का निर्माण, नर्सरी में अलंकृत पौधे, लॉन तैयार करना, लैंडस्कैपिंग, गमलों का मिश्रण बनाना एवं प्रबंधन तथा फल वृक्ष बगीचा लगाने की विधि एवं ग्राफ्टिंग, छत पर बागवानी आदि की विस्तृत जानकारी दी गई।
प्रशिक्षण के क्रम में दिल्ली क्षेत्र में बोनसाई विशेषज्ञ जयपाल सिंह ने प्रशिक्षुओं को हरित पर्यावरण को बढ़ावा देते हुए बोनसाई पौधा तैयार करने की विधि एवं उसकी विशेषता की विस्तृत जानकारी दी। श्री सिंह ने बताया कि महानगरों में इसकी विशिष्ट मांग को देखते हुए बोनसाई सुंदरता के साथ प्राचीनतम प्रजातियों का संरक्षक का जीता जागता उदाहरण है।
डॉक्टर प्रदीप कुमार वरिष्ठ वैज्ञानिक भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद एवं केंद्रीय शुष्क क्षेत्र अनुसंधान संस्थान काजरी जोधपुर ने वर्चुअल रूप से प्रशिक्षकों को नर्सरी की नवीनतम एवं सब्जी फसलों में एकदम नई तकनीकी जैसे बैंगन पर टमाटर, आलू पर टमाटर की पौध कलम विधि के द्वारा नई पौध तैयार करना एवं अधिक तापमान सहन करने वाली कलमी सब्जी की पौध तैयार करने के बारे में विस्तार जानकारी दी।
प्रशिक्षण कार्यक्रम के क्रम में प्रशिक्षुओं को केंद्र के विशेषज्ञों के द्वारा विभिन्न विषयों जैसे डॉक्टर समरपाल सिंह विशेषज्ञ शस्य ने जैविक खेती के तरीकों एवं बागवानी में खरपतवार नियंत्रण करना एवं डॉक्टर डी के राणा विशेषज्ञ पादप सुरक्षा ने फल वृक्षों एवं सब्जियों में लगने वाले कीटों एवं बीमारियों का एकीकृत एवं जैविक प्रबंधन के बारे में विस्तृत रूप से बताया। श्री बृजेश कुमार विशेषज्ञ मृदा ने सब्जियों एवं फल वर्क्षों को लगाने के लिए मिट्टी एवं जल की जांच हेतू नमूने लेने की विधि के साथ पोषक तत्वों के प्रबंधन के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी एवं श्री कैलाश विशेषज्ञ प्रसार ने नर्सरी की स्थापना हेतु अनुदान एवं योजनाओं की जानकारी देते हुए केंद्र के संचार माध्यम एवं डिजिटल प्लेटफॉर्म के बारे में जागरूक किया।
कार्यक्रम के समापन समारोह में डॉक्टर पी के गुप्ता अध्यक्ष कृषि विज्ञान केंद्र दिल्ली ने प्रशिक्षुओं से प्रशिक्षण की प्रतिक्रिया लेते हुए उनकी सफलता की कामना की। 21 दिवसीय प्रशिक्षण में दिल्ली देहात के साथ विभिन्न राज्यों से 12 महिलाएं और प्रशिक्षुओं के साथ-साथ कुल 30 प्रशिक्षुओं ने भागीदारी की जिनका प्रशिक्षण के अंत में मूल्यांकन लिया गया एवं प्रमाण पत्र भी दिए गए।
More Stories
दिल्ली शराब घोटाले में नई चार्जशीट: अरविंद केजरीवाल पर मुख्य साजिशकर्ता का आरोप, तिहाड़ जेल में जमानत के लिए लंबा इंतजार
अमित शाह का जोरदार हमला: कांग्रेस और एनसी पर भ्रष्टाचार और आतंकवाद का आरोप, जम्मू-कश्मीर के विकास का दावा
आम आदमी पार्टी हरियाणा की सभी 90 सीटों पर चुनाव लड़ने के लिए तैयार, घोषणा जल्द होने की संभावना
The Deadly Deluge of Despair in KIRARI
सीखने की कोई उम्र नहीं होती: शकुंतला ठाकुर
केंद्र ने दिल्ली में एलजी की बढ़ाई शक्तियांः केजरीवाल सरकार को बड़ा झटका