
नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- टिकरी के बाद अब गाजीपुर बॉर्डर से बैरिकेड हटाने का काम शुरू हो गया है। ऐसी उम्मीद की जा रही है कि बैरिकेड हटने के बाद गाजियाबाद व बहादुरगढ़ से दिल्ली आना अब आसान हो जायेगा। फिलहाल इस सड़क पर कृषि कानूनों की वापसी को लेकर महीनों से किसानों का प्रदर्शन जारी है जिसकारण स्थानीय लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। फिलहाल सिर्फ बैरिकेड हट रहे हैं, प्रदर्शनकारी किसान अभी वहीं डटे रहेंगे।
जानकारी मिली है कि गाजीपुर बॉर्डर पर पुलिस ने सबसे पहले कंटीले तार हटाने शुरू किए हैं। इससे पहले गुरुवार रात टिकरी बॉर्डर से बैरिकेडिंग हटानी शुरू की थी। .गाजीपुर बॉर्डर से बैरिकेड हटाने का काम शुरू होते ही अब इस मामले पर भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि प्रधानमंत्री ने कहा था कि किसान अपनी फसल कहीं पर भी बेच सकता है तो अब रास्ते खुलने के बाद हम अपनी फसल बेचने पार्लियामेंट जाएंगे। पहले हमारे ट्रैक्टर दिल्ली जाएंगे, हमने रास्ते नहीं रोक रखे हैं, हम आगे की योजना बनाकर बताएंगे। ईस्ट दिल्ली की डीसीपी प्रियंका कश्यप ने कहा, ’बैरिकेडिंग को हटा रहे हैं., एक घंटे के अंदर हम इसे हटा देंगे। हमें आदेश आए हैं इसलिए हम बैरिकेडिंग को हटा रहे हैं। अभी हाईवे पर लगी बैरिकेडिंग को हटाया जा रहा है।’
बता दें कि इससे पहले सुप्रीम कोर्ट में मामले की सुनवाई हुई थी। कोर्ट ने प्रदर्शनकारियों द्वारा सड़कों को ब्लॉक करने पर नाराजगी जताई थी। कोर्ट ने कहा था कि लंबे वक्त तक ऐसे किसी रास्ते को बंद नहीं किया जा सकता, क्योंकि इससे आम लोगों को दिक्कत होती है। इसके बाद गाजीपुर बॉर्डर पर राकेश टिकैत ने अपने कुछ टेंट हटाकर यह दिखाने की कोशिश की थी कि रास्ता किसानों ने नहीं बल्कि पुलिस ने बैरिकेड लगाकर बंद किया हुआ है। टिकैत के उसी आरोप के बाद अब पुलिस ने पहले टिकरी और अब गाजीपुर से बैरिकेड हटाने शुरू किए हैं।
दिल्ली पुलिस ने टिकरी बॉर्डर पर रखे बैरिकेड्स गुरुवार रात से हटाना शुरू कर दिया है। जहां किसान केंद्र के तीन कृषि कानूनों के विरोध में प्रदर्शन कर रहे हैं। सूत्रों ने बताया कि आने वाले दिनों में सड़क के एक रास्ते को खोल दिया जाएगा। यह कदम उच्चतम न्यायालय में सुनवाई के कुछ दिन बाद उठाया गया है। सुनवाई के दौरान किसान संगठनों ने न्यायालय में कहा था कि दिल्ली की सीमाओं पर अवरोधक पुलिस ने लगाए हैं।
एक अधिकारी ने बताया कि टिकरी बॉर्डर पर आठ में से चार स्तर के बैरिकेड्स हटा लिए गए हैं। उन्होंने कहा कि सीमेंट के अवरोधक अब भी वहां हैं और यात्रियों की आवाजाही के लिए सड़क बंद है। सोशल मीडिया पर साझा किए गए वीडियो में टिकरी बॉर्डर पर जेसीबी मशीनों को अवरोधक हटाते देखा जा सकता है। दिल्ली पुलिस के सूत्रों ने बताया कि गाजीपुर बॉर्डर पर भी यही प्रक्रिया अपनाई जा रही है।
More Stories
नूंह में बुलडोजर एक्शन पर हाईकोर्ट की रोक
हरियाणा हिंसा में 6 की मौत, नूंह में कर्फ्यू, 41 एफआईआर, 116 आरोपी गिरफ्तार
विश्व के पहले इफको नैनो डीएपी (तरल) उर्वरक को अमित शाह ने किया राष्ट्र को समर्पित
बेमौसम बरसात ने तोड़ी किसानों की कमर, अब मुआवजे के सहारे किसान
बाहरी उत्तरी जिला पुलिस ने हथियारों के साथ दबोचे दो कुख्यता बदमाश
दिल्ली में बिक रही खरखौदा के ठेकों की शराब