नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/गाजियाबाद/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- गाजियाबाद में एक महिला की शर्मशार करने वाली करतूत सामने आई हैं जिसने अपनी घिनौनी करतूत में अपनी बेटी को भी नही बख्शा। हालांकि कहावत तो यह है कि मां अपने बच्चों की रक्षा के लिए दुर्गा भी बन जाती है लेकिन यहां तो यह मां ही अपनी बेटी के लिए कुमाता बन गई। लेकिन उसकी घिनौनी करतूत का भंडाफोड़ हो गया है और मासूम बेटी ने कोर्ट में सारी कहानी बता दी है। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी मां व उसके प्रेमी के खिलाफ शिकायत दर्ज कर ली हैं लेकिन दोनो आरोपी फरार बताये जा रहे हैं जिन्हे पुलिस ढूंढ रही है।
मामला कविनगर थाना क्षेत्र के गोविंदपुरम स्थित एक अपार्टमेंट में अक्टूबर महीने का है। यहां रहने वाला व्यक्ति प्राइवेट कंपनी में जॉब करता है। उसको पड़ोसियों ने बताया कि पत्नी देह व्यापार करती है। जब वह जॉब पर चला जाता है, तो अनजान लोग उसके घर आते हैं। पति के काम पर जाने के बाद वह न्यूड होकर अपने बॉयफ्रेंड से वीडियो कॉल पर बात करती थी। इतना ही नहीं, अपने बॉयफ्रेंड को घर भी बुलाती थी। साथ ही अपनी 13 साल की बेटी से भी ऑन कॉल कपड़े उतरवाए। महिला यह काम काफी दिनों से कर रही थी। लेकिन पति ने हिडेन कैमरे से पत्नी को पकड़ लिया। पति की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज किया है।
गाजियाबाद में बेडरूम में हिडन कैमरा लगाकर पत्नी की घिनौनी करतूत उजागर होने के बाद गुरुवार को 13 साल की बेटी ने कोर्ट में बयान दर्ज कराए। बेटी ने कोर्ट में बताया कि घर पर जब पापा नहीं होते थे तो एक अंकल आते थे। वह अंकल मम्मी से बंद कमरे में बात करते थे। मम्मी पहले उस अंकल के सामने अपने कपड़े उतारती, बाद में मम्मी ने कमरे में मुझे भी बुलाया। मम्मी ने कपड़े उतारे तो मैं डर गई, जिसके बाद वह अंकल मम्मी के कपड़े खींच रहे थे। बाद में मेरे कपड़े उतारकर मुझे छुआ। मैंने मना किया तो मम्मी ने डराया और मारने के लिए चांटा उठाया।
बच्ची ने कोर्ट को यह भी बताया कि जब जब भी घर में पापा नहीं रहते थे। तो मम्मी उस अंकल से बात करती थी। वीडियो कॉल पर भी मम्मी हंसकर बात करती थी। वीडियो कॉल करते समय भी देखा की मम्मी बेडरूम में कपड़े उतारती। जब वह अंकल घर में आते तो मम्मी के सामने उस अंकल ने मेरे कई बार कपड़े उतारे। मैंने मना किया तो मुझे मारने की धमकी दी। मम्मी मुझे यह भी कहती थी कि यदि तूने अपने पापा या किसी से कहा या बताया तो तुझे बेड में ही दबा दूंगी। बच्ची ने पुलिस के सामने बताया की वह अंकल बहुत-बहुत देर मम्मी के साथ कमरे में रहते थे।
दरअसल, यह मामला गाजियाबाद के कविनगर इलाके का है। यहां रहने वाला एक व्यक्ति प्राईवेट कंपनी में जॉब करता है। पड़ोसियों ने इस व्यक्ति को बताया की उसकी पत्नी देह व्यापार करती है। सच्चाई जानने के लिए पति ने अपने बेडरूम में 2 हिडन कैमरे लगवा दिए। कैमरों का एक्सेस अपने मोबाइल में ले लिया, जिससे बेडरूम की सारी गतिविधि अपने मोबाइल में देख सके। इसमें उसने देखा कि उसकी पत्नी न्यूड होकर अपने बॉयफ्रेंड को वीडियो कॉल करती थी। एक दिन महिला के बॉयफ्रेंड ने घर में आकर महिला की 13 साल की बच्ची के कपड़े उतारे और गलत तरह से छुआ। 25 अक्टूबर को महिला अपने प्रेमी के साथ चली गई। इसके बाद व्यक्ति ने अपनी पत्नी व पत्नी के प्रेमी के खिलाफ कविनगर थाने में एफआईआर दर्ज कराई।
इंस्पेक्टर कविनगर आनंद मिश्रा ने बताया की बच्ची के कोर्ट में 164 के बयान कराए गए हैं। आरोपी महिला और उसके प्रेमी की तलाश की जा रही है। दोनों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी गई है। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
-प्रेमी के सामने अपने साथ बेटी के भी कपड़े उतारे
-13 साल की बच्ची ने कोर्ट में दिया बयान- मम्मी व अंकल उतारते थे मेरे कपड़े, देते थे बेड में दबा देने की धमकी
More Stories
पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर चांदी तस्करों का गिरोह गिरफ्तार
” काला जठेड़ी गिरोह” के 03 बदमाश गिरफ्तार, द्वारका एंटी-नारकोटिक्स सेल ने रंगदारी सिंडिकेट का किया भंडाफोड़
बिहार के 2 लाख के इनामी बदमाश सरोज राय का हरियाणा के मानेसर में एनकाउंटर, एसटीएफ का एक जवान घायल
नजफगढ़ थाना पुलिस ने एक ड्रग तस्कर को किया गिरफ्तार
नजफगढ़ में सगे भाई ने ही की अपनी बहन के घर में चोरी
द्वारका जेल बेल ने पकड़ी सो कार्टन अवैध शराब, एक आपूर्तिकर्ता गिरफ्तार