नजफगढ़ मेट्रो न्यूज़/ नई दिल्ली/ शिव कुमार यादव/- रविवार को मंगोलपुर गांव में दिल्ली पंचायत संघ ने हाऊस टैक्स के नोटिस भेजने के खिलाफ पंचायत बुलाई, इसमें गांवों की सभी समस्याओं को लेकर कार्य कर रही 360 पालम खाप व दिल्ली पंचायत संघ उपस्थित रही। मंगोल पुर के वरिष्ठ प्रकाश जी की अध्यक्षता में पंचायत हुई ।
दिल्ली नगर निगम द्वारा गांवो में सीलिंग व हाऊस टैक्स के नोटिस भेजने पर आपत्ति जताई ओर देहात के सभी पार्टियों के नेताओं को भी आवाह्न करा कि वे गांवों को नगर निगम टैक्सो से मुक्त व भवन उप नियम से बहार करवाने में अपनी-अपनी पार्टीयो पर दबाव बनाएँ ।
360 गांव खाप के अध्यक्ष सुरेन्द्र सोलंकी पालम ने कहा कि सभी खापो व तपो की अलग-अलग पंचायते की जाएगी ओर 15अगस्त के बाद पंचायत में निर्णय लेकर महा पंचायत होगी ।अगर सरकार ने गांवों की इन मांगो को पुरा नहीं किया तो अब बड़ा आदोलन होगा ।
दिल्ली पंचायत संघ के प्रमुख थान सिंह यादव ने कहा है कि हम समय-समय पर 18 सूत्री मांगो को लेकर शासन प्रशासन को चेता रहे हैं कि गांवों को नजरअंदाज मत करो।गांवों के साथ दोयम दर्जे का व्यवहार अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।दिल्ली नगर निगम गांवो को परेशान करना बंद करे ।
सीनियर राजनेता विजयपाल शौकीन ओर इंद्रजीत शौकीन ने कहा कि बार बार गांवों को नोटिस भेजना,सीलिंग करना अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा अब सभी गांव पंचायते अपनी ताकत दिखाएँगी की गांव कमजोर नहीं है ।पंचायत में शासन प्रशासन के खिलाफ कठोर निर्णय लेने का प्रस्ताव पास किया गया। गांव 8 के प्रधान सुरेश शौकीन ने कहा कि हमारा 8 व 17 गांव खाप पंचायत का गांवों की 18सूत्री मांगो का पुरा समर्थन है।
पंचायत में काफी गांवों के पंचायत प्रमुख उपस्थित थे ।इसमें मंगोल पुर के बिजेंद्र पहलवान, राजपाल शौकीन, पीरागढी से रोहतास शौकीन, रणबीर भारद्वाज आदि ।
More Stories
दिल्ली शराब घोटाले में नई चार्जशीट: अरविंद केजरीवाल पर मुख्य साजिशकर्ता का आरोप, तिहाड़ जेल में जमानत के लिए लंबा इंतजार
अमित शाह का जोरदार हमला: कांग्रेस और एनसी पर भ्रष्टाचार और आतंकवाद का आरोप, जम्मू-कश्मीर के विकास का दावा
आम आदमी पार्टी हरियाणा की सभी 90 सीटों पर चुनाव लड़ने के लिए तैयार, घोषणा जल्द होने की संभावना
The Deadly Deluge of Despair in KIRARI
सीखने की कोई उम्र नहीं होती: शकुंतला ठाकुर
केंद्र ने दिल्ली में एलजी की बढ़ाई शक्तियांः केजरीवाल सरकार को बड़ा झटका