
बिलासपुर/छत्तीसगढ़/शिव कुमार यादव/ – पायल एक नया सवेरा वेलफेयर फाउंडेशन की ओर से गनियारी अस्पताल बिलासपुर में 300 जरूरतमंद लोगों को सर्दी से बचाव के लिए ब्लैंकेट, स्वेटर, और बिस्किट वितरित किया गया। इस योजना का मुख्य उद्देश्य गरीबों को संक्रमणों और सर्दी से बचाकर उन्हें जानलेवा ठंड से निजात दिलाना था।

इस अवसर पर फॉउंडेशन की संस्थापिका पायल लाठ ने कहा कि यह समर्पित कदम मानवता के प्रति हमारी जिम्मेदारी है। विशेषकर, इस ठंड में यह उपहार एक महत्वपूर्ण सेवा साबित हुई है जो हर समाज में मदद पहुंचाने का उद्देश्य रखता है। एक नया सवेरा वेलफेयर फाउंडेशन की अध्यक्ष पायल लाठ ने बताया इस नेक कार्य में पूनम अग्रवाल, राजवीर लाठ एवं श्रुति केडिया खेड़िया की उल्लेखनीय भागीदारी रही। सर्दी में गरीब परिवार के लोगों की हालत खराब को देखते हुए पायल एक नया फॉउंडेशन की संस्थापिका पायल शब्द लाठ शहर और आसपास के गाँवों में जरूरतमंदों को लगातार गर्म कपड़े वितरित कर रही हैं। पायल का कहना है कि झुग्गी झोपड़ियों में रहने वाले गरीब कंपकपाती ठंड में कैसे रात काटते हैं, इसका सहज अंदाजा लगाया जा सकता है। इसी दर्द को समझते हुए पायल एक नया सवेरा फाउंडेशन गरीबों में गर्म कपड़े बांटने का काम करती आ रही है। मेरी सलाह है कि हम सभी को गर्म कपड़ों का दान देकर गरीबों की मदद करनी चाहिए। गरीबों की दुवाएं लेकर हम अपना जीवन धन्य कर सकते है। गरीब की सहायता करना सबसे बड़ा पुण्य का काम है। पायल एक नया सवेरा फाउंडेशन गरीब लोगों में स्वेटर, जैकेट और शॉल गरीबों को प्रदान करती आ रही है।
More Stories
दिल्ली: 20 अप्रैल से 5 मई तक पूरे देश में वक्फ संशोधन जागरूकता अभियान चलाएगी बीजेपी
राज्य में हिंसा, RSS जिम्मेदार- ममता बनर्जी, मुर्शिदाबाद हिंसा में घिरीं बंगाल सीएम का बड़ा आरोप
जम्मू कश्मीर के रामबन जिले में बाढ़ ने मचाई तबाही, राष्ट्रीय राजमार्ग किए बंद
देश में धार्मिक युद्ध भड़काने के लिए SC ज़िम्मेदार- निशिकांत दुबे, राजनीति मैदान में मचा हंगामा
उन्नत प्याज की खेती को लेकर दो दिवसीय सेमिनार का आयोजन
नजफगढ़ विधायक नीलम पहलवान ने किया राव तुलाराम अस्पताल का औचक दौरा