
नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/दक्षिण जिला/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- मैदानगढ़ी थाना पुलिस ने खिलौना पिस्टल के बल पर लूटपाट करने वाले रेनकोट गिरोह के दो बदमाशों को दबोचा है। वारदात करने के लिए पंकज बिहार से,जबकि धीरज पानीपत हरियाणा से दिल्ली आया था। दोनों ने दिल्ली के सीआर पार्क में स्थित कैश फॉर गोल्ड दुकान में लूटपाट की थी। ये क्राइम-पेट्रोल सीरियल देखकर वारदात करने के लिए प्रेरित हुए थे। लूटपाट की वारदात करने के लिए इन्होंने यू-ट्यूब पर 100 से ज्यादा वीडियो देखीं थीं। ये लाजपत नगर कैश फॉर गोल्ड में जनवरी, 21 भी इसी तरह लूटपाट कर चुके हैं। आरोपी तीसरी वारदात की साजिश रच रहे थे।
दक्षिण जिला डीसीपी अतुल कुमार ठाकुर के अनुसार सोनाक्षी मौर्या सीआर पार्क के सावित्री सिनेमा कॉम्पलेक्स में कैश ऑफ गोल्ड दुकान की कस्टूमर केयर सर्विस मैनेजर है। उन्होंने 30 जुलाई को शिकायत दी थी कि दो हथियारबंद युवक दुकान में घुसे। उन्होंने ऑफिस ब्वॉय को पिस्टल लगा दी और 70-75 हजार रुपये लूटकर ले गए। वारदात के बाद दोनों की बदमाश स्कूटी से रिंग रोड की तरफ भागे थे। मामला दर्जकर सीआर पार्क थानाध्यक्ष वेदप्रकाश की टीम मामले की जांच कर रही थी। बदमाशों को पकडने के लिए मैदानगढ़ी थानाध्यक्ष जतन सिंह की देखरेख में एसआई उमेश यादव व हवलदार पंकज की टीम को भी लगाया गया।
जांच में पता लगा कि दोनों की बदमाशों ने रेनकोट, हेलमेट, ग्लब और मास्क पहने हुए थे। जांच में ये भी पता लगा कि दोनों ही सफेद रंग की डिफेक्टिव नंबर प्लेट वाली स्कूटी आए थे। हवलदार पंकज को जांच में पता लगा कि बदमाश कैश ऑफ गोल्ड दुकान में लूटपाट करने के लिए कालकाजी, लाजपत नगर, निजामुद्दीन व ग्रेटर कैलाश आदि मार्केट के पास घूमते देखे गए थे। इन्हीं बदमाशों ने छह जनवरी, 21 को लाजपत नगर में स्थित कैश फॉर गोल्ड दुकान में लूटपाट की थी।
पूछताछ के बाद पुलिस टीम ने एनएच-1 पानीपत हरियाणा से मधुबनी, बिहार निवासी धीरज को गिरफ्तार कर लिया। इसकी निशानदेही पर नोएडा से मधुबनी, बिहार निवासी पंकज(27) को गिरफ्तार कर लिया। पंकज के खिलाफ जैतपुर में जान से मारने की धमकी देने का एक मामला पहले से दर्ज है। दोनों की जुआ खेलने व सट्टा लगाने के आदि है। लूटपाट की रकम को ऑनलाइन जुए में हार गया था।
वारदात करने के लिए ये हमेशा रेनकोट पहनकर जाते थे, इसलिए गिरोह को रेनकोट गिरोह के नाम से जाना जाता है। इन्होंने लाजपत नगर में इसी तरह कैश फॉर गोल्ड में वारदात की थी। पुलिस ने इनकी गिरफ्तारी से सीआर पार्क में दो व लाजपत नगर में लूटपाट की एक वारदात को सुलझाने का दावा किया है। पुलिस ने आरोपियों से दो खिलौना पिस्टल, दो हेलमेट, ग्लब, रेनकोट, कपड़े, जूते, स्कूटी व चार हजार रुपये बरामद किए हैं।
More Stories
भ्रष्टाचार में आरोपित दक्षिणी-पश्चिमी जिले के डीएम को पद से हटाया
दिल्ली की छावला में बड़ा दर्दनाक हादसा, द्वारका एक्सप्रेसवे पर डंपर ने पांच को कुचला
दिल्ली पुलिस के हेड कांस्टेबल ने की थी महिला सिपाही की हत्या, गिरफ्तार
“योग गौरव राष्ट्रीय सम्मान“ से नवाजे गए शिक्षाविद डॉ. रमेश कुमार
पेटीएम ई-कॉमर्स प्राइवेट लिमिटेड ने एसपीएआर हाइपरमार्केट के साथ की साझेदारी
फ्लेक्सिफाईमी ने फ्लिपकार्ट वेंचर्स के नेतृत्व में सीड फंडिंग में जुटाई 1 मिलियन डॉलर की पूँजी