
मानसी शर्मा /- चीन में एक रहस्यमयी बीमारी फैल रही है। जिसके लक्षण निमोनिया जैसे हैं। चीन में ये बीमारी तेजी से फैल रही है वहीं इस बीमारी का भारत में भीसाया मंडराने लगा है। भारत अलर्ट मोड में है इसी बीच उत्तराखंड में दो बच्चों में इन्फ्लूएंजा जैसे लक्षण मिले हैं। जिसको लेकर बच्चों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। जांच की रिपोर्ट आने का इंतजार है। उत्तराखंड के बागेश्वर में दिन जिला अस्पताल में दो बच्चों को लाया गया था। उन्हें सांस लेने में तकलीफ के साथ इन्फ्लूएंजा जैसे लक्षण की आशंका को देखते हुए डॉक्टर ने सैंपल सुशीला तिवारी मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी में जांच के लिए भेजे हैं।
अलर्ट मोड पर स्वास्थ्य विभाग
जांच की रिपोर्ट 4से 5दिन में आ जाएगी। बताया जा रहा है कि जांच रिपोर्ट सामने आने के बाद ही आगे कोई निर्णय लिया जाएगा कि यह वायरस वही है या फिर नहीं है। फिलहाल स्वास्थ्य विभाग इसको लेकर पूरी तरह से सतर्कता बरत रहा है।
बनाए गए आइसोलेशन वार्ड
कहा जा रहा है कि इस बीमारी के पांचवें स्टेज में ऑक्सीजन की जरूरत होती है। जिसको लेकर प्रदेश भर के तमाम अस्पतालों को अलर्ट जारी किया गया है। सभी अस्पतालों में ऑक्सीजन की पूरी मात्रा रखने को कहा गया है। इसके साथ ही वेंटिलेटर व अन्य सामानों को भी तैयार रखने के आदेश दिए गए हैं। यही नहीं अस्पतालों में आइसोलेशन वार्ड भी बनाए गए हैं।
13 नवंबर को आया पहला मामला
गौरतलब है कि बीते कुछ दिनों से चीन में सांस संबंधी बीमारियों में वृद्धि देखने को मिल रही थी। चीन में 13 नवंबर को इसका पहला मामला सामने आया जिसके बाद इसके लगातार मामले बढ़ने लगे। इस संक्रमण की शुरुआत चीन के उत्तर-पूर्वी क्षेत्रों से हुई थी, जिसमें 800 किमी दूर बीजिंग और लियाओनिंग दो प्रमुख केंद्र हैं। इस संक्रमण की वजह से अस्पताल में भर्ती होने वालों मरीजों में ज्यादातर बच्चे हैं।
More Stories
दिल्ली में मेरठ जैसी दरिंदगी: आसिफ ने महिला मित्र को दी खौफनाक मौत, फिर शव लेकर घूमा, हाथ-पैर बांधकर
मंत्री प्रवेश वर्मा का बड़ा एक्शन, एग्जीक्यूटिव इंजीनियर को किया सस्पेंड
आशुतोष से लेकर शशांक और विल जैक्स तक,
राज्यसभा में गूंजा हाईकोर्ट जज के घर नकदी मिलने का मामला, धनखड़ का सवाल- खुलासे में देरी क्यों?
अब किसानों को मनाने में जुटी पंजाब सरकार, आज शाम होगी अहम बैठक
कर्नाटक विधानसभा में हनीट्रैप पर हंगामा, सदन की कार्यवाही स्थगित, सीबीआई जांच की उठी मांग