नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/द्वारका/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने सोमवार को कहा कि आप सरकार ने कोरोना को मात देने का प्लान तैयार कर लिया है। इसके तहत दिल्ली में रोजाना 80 हजार से ज्यादा टेस्ट हो रहे हैं। इसके अलावा माइक्रो कंटेन्मेंट जोन बनाकर संक्रमण को रोका जाएगा।
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि दिल्ली सरकार जल्द ही कोरोना वायरस के प्रसार की जांच करने के लिए राष्ट्रीय राजधानी में माइक्रो कंटेन्मेंट जोन बनाएगी। उन्होंने कोरोना से जंग जीते हुए मरीजों से अपील की है कि आगे आएं और प्लाज्मा दान कर लोगों का जीवन बचाएं।
वहीं, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी को पत्र लिखकर नया टीकाकरण केंद्र खोलने के लिए शर्तों में ढील देने का अनुरोध किया है। साथ ही टीकाकरण के लिए आयु सीमा में छूट और इसे सभी के लिए उपलब्ध कराए जाने की अपील की है। सीएम केजरीवाल ने पत्र में लिखा कि अगर नए टीकाकरण केंद्र खोलने की शर्तों में ढील दी गई और सभी के लिए टीकाकरण की अनुमति मिली तो दिल्ली सरकार तीन महीने के भीतर दिल्ली के सभी नागरिकों का टीकाकरण कर सकेगी। दिल्ली में संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार ने निजी अस्पतालों में कोरोना मरीजों के लिए बेड की क्षमता 10 फीसदी और बढ़ा दी है। स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि निजी अस्पतालों में बेड की संख्या 15 से बढ़ाकर 25 प्रतिशत कर दी गई है। वहीं, कोरोना जांच भी अन्य राज्यों की तुलना में पांच गुना अधिक की जा रही है। जैन ने कहा कि भीड़भाड़ वाले इलाकों में रहने वालों को संक्रमण का खतरा ज्यादा है। उन्होंने लोगों से अधिक से अधिक संख्या में वैक्सीन लगवाने और कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि संक्रमण से हालात काबू में हैं। राजधानी में कोरोना की संक्रमण दर 4.11 प्रतिशत है, जो अन्य प्रभावित राज्यों के मुकाबले काफी कम है। स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि दिल्ली सरकार ने कोरोना टेस्ट के लिए हेल्पलाइन नंबर 87505 भी जारी किया है।
-संक्रमण को रोकने के लिए बनेंगे माइक्रो कंटेन्मेंट जोन
More Stories
“सिरसा में मतदान करते हुए अशोक तंवर ने बीजेपी पर साधा निशाना, कहा- ‘इस बार कांग्रेस बनाएगी सरकार'”
“रोजाना कार्बोनेटेड ड्रिंक्स और कॉफी से स्ट्रोक का खतरा 37% तक बढ़ सकता है: नई रिसर्च”
हरियाणा चुनाव: सीएम नायब सैनी का कांग्रेस पर हमला, बड़े मार्जिन से भाजपा की जीत का दावा
दिल्ली में बस मार्शल्स की नियुक्ति को लेकर संग्राम
विश्व मुस्कान दिवस पर आरजेएस पीबीएच द्वारा कार्यक्रम आयोजित, हार्वे बाल को किया याद
कुमारी सैलजा का बयान: “बीजेपी हरियाणा में कमजोर है, इसलिए मेरा स्वागत करने को तैयार”