हसन, कर्नाटका : केंद्रीय इस्पात एवं भारी उद्योग मंत्री श्री एचडी कुमारस्वामी द्वारा हसन, कर्नाटका राज्य में अर्धसैनिक कल्याण कार्यालय का उद्घाटन किया गया। केंद्रीय मंत्री श्री कुमारस्वामी ने पैरामिलिट्री फोर्सेस के रिटायर्ड जवानों के लिए वेलफेयर ऑफिस का अपने करकमलों से शुभारंभ किया।

ज्ञातव्य रहे कि भारत में यह पहली बार है जब किसी केंद्रीय मंत्री द्वारा अर्धसैनिक बलों के कल्याण हेतु जमीन आवंटन कर कार्यालय भवन का उद्घाटन किया गया।

समारोह में विशिष्ट अतिथि
इस अवसर पर अलायंस ऑफ ऑल एक्स पैरामिलिट्री फोर्सेस वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष, पूर्व एडीजी सीआरपीएफ श्री एचआर सिंह, महासचिव रणबीर सिंह (दिल्ली), मार्टियर्स वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष जयेंद्र सिंह राणा (ग्वालियर) विशेष रूप से उपस्थित रहे। इस समारोह में कर्नाटका राज्य के विभिन्न जिलों से हजारों पैरामिलिट्री परिवारों एवं वीरांगनाओं ने भाग लिया।

कल्याणकारी योजनाओं की घोषणा
माननीय केंद्रीय मंत्री श्री एचडी कुमारस्वामी ने हसन एवं अन्य जिलों में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए सीजीएचएस डिस्पेंसरियों की स्थापना का आश्वासन दिया। साथ ही हसन में मिनी सीपीसी कैंटीन खोलने की घोषणा की।

उन्होंने हरियाणा की तर्ज पर कर्नाटक राज्य में पैरामिलिट्री फोर्सेस परिवारों के लिए अर्धसैनिक कल्याण बोर्ड के गठन हेतु राज्य सरकार को प्रस्ताव भेजने और त्वरित कार्रवाई करवाने का वायदा किया।

अर्धसैनिक बलों के प्रति सम्मान
केंद्रीय मंत्री ने अर्धसैनिक बलों द्वारा किए जा रहे सेवा कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि पूरा राष्ट्र पैरामिलिट्री जवानों का ऋणी है।

इस अवसर पर कर्नाटक अर्धसैनिक कल्याण संगठन के अध्यक्ष एमपीएन रेड्डी, आरएम हनुमंथप्पा, पीवी नागेश एवं अन्य पूर्व अर्धसैनिक बलों के जवानों ने मंत्री जी का माला व शाल ओढ़ाकर सम्मान किया।

पूर्व अर्धसैनिक बलों की अपील
पूर्व एडीजी श्री एचआर सिंह ने 6 अप्रैल को जंतर मंतर पर पूर्व अर्धसैनिक बलों के शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन में भाग लेने की अपील की।

About Post Author