हरियाणा/नई दिल्ली/अनीशा चौहान/- हरियाणा में चुनावी सरगर्मियां तेज हो चुकी है।चुनावी बिगुल बजते ही सभी नेता अपनी अपनी पार्टी को मजबूत करने में लगे है।हरियाणा के कृषि मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने आज जगाधरी शहर के पंसारी बाजार और होनियांन गली और विभिन्न स्थानों पर आगामी विधानसभा चुनावों से संबंधित चाय पर चर्चा की।
कृषि मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने चर्चा के दौरान लोगों को प्रदेश में भाजपा सरकार के 10 साल के ऐतिहासिक विकास कार्यों के बारे जानकारी दी।इस दौरान मीडिया से बात करते कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा।उन्होंने कहा की भाजपा ने रोजगार देने का काम किया तो वही कांग्रेस ने रोजगार छीनने का काम किया है।वहीं उन्होंने कहा की भाजपा हरियाणा विधानसभा चुनावों को लेकर पूरी तरह तैयार है और प्रदेश में तीसरी बार भाजपा सरकार बनेगी।
कृषि मंत्री कंवर पाल गुर्जर ने आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर कहा कि भारतीय जनता पार्टी चुनावों को लेकर पूरे तरीके से तैयार है भाजपा संगठन पर आधारित पार्टी है और हमारा संगठन मजबूत संगठन है। कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने हरियाणा में जारी होने वाले लगभग 5,700 भर्तियों के रिजल्ट के खिलाफ गहरी साजिश रच उन पर रोक लगवा दी है। इस सवाल का जवाब देते हुए कृषि मंत्री कंवर पाल गुर्जर ने कहा की अभी तक कांग्रेस पीछे रहकर काम करती थी अब वह सामने आकर यह सब कर रही है। कांग्रेस की सोच है की युवाओं को मिल रहे रोजगार को कैसे रोका जाए। भाजपा सरकार ने एक लाख 40 हजार रोजगार देने का काम किया।
कांग्रेस पर बरसे कृषि मंत्री
कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कांग्रेस ने अपने कार्यकाल में 88हजार भर्तियां की जिसमें से बड़ी संख्या में कोर्ट ने उन भर्तियों को निरस्त कर दिया। हमारी सरकार ने कांग्रेस राज में हटाए गए कर्मचारियों को भी रोजगार देने का काम किया। भाजपा सरकार में जितनी भी भर्तियां हुई एक भी भर्ती पर कोई प्रश्न चिन्ह नहीं लगा। आज बिना किसी भेदभाव के बिना किसी पर्ची खर्ची के युवाओं को योग्यता के आधार पर नौकरी मिल रही है जबकि पूर्व की कांग्रेस सरकारों में सिफारिश ,भाई भतीजा बाद और भ्रष्टाचार का बोलबाला रहा। कांग्रेस राज में हर वर्ग दुखी था। आज प्रदेश की जनता भाजपा सरकार के साथ है।
More Stories
वक्फ संशोधन बिल के लिए JPC को मिले 84 लाख ईमेल और 70 बॉक्स में लिखित सुझाव, जानें कब होगी अगली बैठकें?
भारत ने कोरिया को हराकर फाइनल में किया प्रवेश, अब चीन से होगा महामुकाबला
‘आतंकवाद से लेकर विकसित कश्मीर तक…’, किश्तवाड़ में शाह ने नेकां-कांग्रेस पर बोला हमला
Nipah virus से केरल में एक युवक की मौत, जानें इस वायरस के लक्षण और बचाव के तरीके
गोपाल कांडा को समर्थन देगी भाजपा, सिरसा से बीजेपी उम्मीदवार ने वापस लिया नामंकन
“मुरली से काम नहीं चलेगा, सुरक्षा के लिए सुदर्शन आवश्यक”, सीएम योगी ने कांग्रेस और पाकिस्तान पर बोला हमला