नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/टोक्यो/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- टोक्यो ओलिंपिक में भारत का चौथा मेडल पहलवान रवि दहिया ने पक्का किया। उन्होंने 57 किलोग्राम वेट कैटेगरी के सेमीफाइनल में कजाकिस्तान के नूरीस्लाम सनायेव को पटखनी दी। अब फाइनल गुरुवार को होगा, जहां रवि गोल्ड या सिल्वर के लिए दांव लगाएंगे। ऐसा नही है रवि देश के लिए कुश्ती का सुनहरी युग भी शुरू कर सकते हैं।
बता दें कि सेमीफाइनल में रवि एक समय 8 पॉइंट से पीछे चल रहे थे। लगा कि वे हार जाएंगे, लेकिन 1 मिनट बाकी रहते रवि ने कजाख पहलवान को चित करते हुए मुकाबले से ही बाहर कर दिया। उन्हें विक्ट्री बाय फॉल रूल से विजेता करार दिया गया। उधर, दीपक पूनिया 86 किलोग्राम वेट कैटेगरी के सेमीफाइनल में हार गए। उन्हें अमेरिकी पहलवान डेविड मॉरिस टेलर ने एकतरफा अंदाज में 10-0 से हराया। हालांकि, अभी दीपक के लिए ब्रॉन्ज मेडल की उम्मीद बरकरार है।
वहीं महिला कैटेगरी में अंशु मलिक प्री क्वार्टर फाइनल में बुल्गारिया की इरियाना कुराचकिना से हार गई हैं। कुराचकिना सेमीफाइनल में पहुंच गई हैं। अगर वे फाइनल में जाती हैं तो अंशु रेपचेज राउंड में प्रवेश कर जाएंगी, जहां उनके पास ब्रॉन्ज मेडल जीतने का मौका होगा। कुश्ती में फाइनल में पहुंचने वाले पहलवानों ने जिन प्रतिद्वंद्वियों को हराया होता है उनके बीच ब्रॉन्ज मेडल के लिए मुकाबला होता है। इसे ही रेपचेज राउंड कहते हैं।
रवि दहिया ने प्री क्वार्टर फाइनल और क्वार्टर फाइनल में अपनी बाउट टेक्निकल सुपीरियरिटी के आधार पर जीती। कुश्ती में अगर कोई पहलवान प्रतिद्वंद्वी पर 10 पॉइंट की बढ़त हासिल कर लेता है तो उसे टेक्निकल सुपीरियारिटी के आधार पर तत्काल जीत मिल जाती है। रवि ने प्री क्वार्टर फाइनल में कोलंबिया के ऑस्कर एडुआर्डो टिग्रेरोस को 13-2 से हराया। वहीं, क्वार्टर फाइनल में उन्होंने बुल्गारिया के जियोर्जी वेलेंटिनोव वांगेलोव को 14-4 से मात दी।
सुशील कुमार से इन्सपायर्ड होकर कुश्ती को करियर बनाने वाले दीपक पूनिया ने भी पहले दो राउंड में बेहतरीन जीत हासिल की। उन्होंने प्री क्वार्टर फाइनल में नाइजीरिया के एकेरेकेमे एगियोमोर को 12-1 से मात दी। इसके बाद क्वार्टर फाइनल में दीपक ने चीन के लिन जुशेन को 6-3 से हराया।
-सेमीफाइनल में रवि 8 पॉइंट से पिछड़ने के बाद कजाकिस्तान के पहलवान को चित कर फाइनल में पंहुचे
More Stories
72 किमी अल्ट्रा खारदुंग-ला चैलेंज में बहादुरगढ रर्नस ग्रुप के धावको ने किया बेहतर प्रदर्शन
बहादुरगढ रनर्स ग्रुप ने किया प्रोमो रन का आयोजन
स्वच्छता की अनदेखी: खुले में पेशाब करना समाज की नैतिकता पर गहरा धक्का
बहादुरगढ़ रनर्स ग्रुप ने द्वारका हाफ मैराथन में जीते कई खिताब
पेरिस ओलंपिक में कांस्य पदक विजेता अमन सहरावत का बहादुरगढ़ पहुंचने पर भव्य स्वागत
शिखर धवन ने इंटरनेशनल और घरेलू क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की