
J&K encounter
नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/जम्मू-कश्मीर/भावना शर्मा/- जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबल आतंकियों के सफाए में जुटे हुए हैं। इसी कड़ी में एक बार फिर सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है। कुलगाम में चल रही इस मुठभेड़ में सेना के तीन जवान गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। वहीं पुलिस का एक जवान इस मुठभेड़ में शहीद हो गया है। मुठभेड़ कुलगाम के परिवान इलाके में चल रही है।
पुलिस महानिरीक्षक (कश्मीर) विजय कुमार ने कहा, कुलगाम मुठभेड़ में मारे गए जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादी की पहचान 2018 से शोपियां और कुलगाम में सक्रिय पाकिस्तानी नागरिक बाबर के रूप में हुई है। आतंकी के पास से एक एके राइफल, एक पिस्तौल और दो ग्रेनेड बरामद किए गए हैं।
दरअसल घाटी में आतंकी अपनी नापाक साजिशों से बाज नहीं आ रहे हैं और लगातार आतंकी हमलों को अंजाम देने में लगे हुए हैं। इसी के चलते सेना आतंकियों के सफाए में जुटी हुई है। कश्मीर के आईजीपी ने मुठभेड़ के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इसमें एक पुलिस कर्मी रोहित छिब शहीद हो गए हैं जबकि सेना के तीन जवान घायल है। इसके अलावा मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद का एक आतंकी भी ढेर कर दिया गया है। वहीं दो नागरिकों को भी मामूली चोटें आई है।
इससे पहले रविवार को भी कुलगाम में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई थी जिसमें दो आतंकी मारे गए थे। मारे गए आतंकियों में एक की पहचान अल-बद्र के आतंकी इमाद वानी के रूप में हुई थी। कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार ने बताया था कि वानी पिछले साल 19 दिसंबर को पुलवामा में पुलिसकर्मी मुश्ताक वागे पर हुए हमले में शामिल थे। इस हमले में वागे गंभीर रूप से घायल हो गए थे। यह मुठभेड़ रविवार शाम को शुरू हुई थी।
वहीं पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी की जानकारी मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने कुलगाम जिले के हसनपुरा गांव में घेराबंदी कर तलाश अभियान शुरू किया था। तलाशी अभियान के दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलियां चला दीं, जिसके बाद बल ने भी जवाबी गोलीबारी की और मुठभेड़ शुरू हो गई। प्रवक्ता ने बताया कि मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए। उनकी पहचान का पता लगाया जा रहा है. यह भी पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि उनका संबंध किस संगठन से था। मुठभेड़ स्थल से हथियार और गोला-बारूद समेत अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुई है।
More Stories
भगवान से प्रीति बढ़ाने का महोत्सव है जन्माष्टमी
जम्मू-कश्मीर में अब प्रदेश में रहने वाले दूसरे राज्यों के लोगों को भी मिलेगा मतदान का अधिकार
पुलिस ने मोबाइल फोन स्नैचर को किया गिरफ्तार, 6 मोबाइल व एक मोटरसाइकिल बरामद
चार साल से फरार चल रहे हत्याभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार, दो लाख का था ईनाम
दिल्ली हाईकोर्ट ने भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन के खिलाफ रेप का केस दर्ज करने के दिये आदेश
रोहिंग्या मुसलमानों को फ्लैट देने के मामले में गृह मंत्रालय ने दी सफाई, नही दिया कोई निर्देश