किसानों ने जाना कृषि वस्तुओं में मानकीकरण का महत्व, कृषि विज्ञान केंद्र ने किया कृषक जागरूकता का आयोजन

स्वामी,मुद्रक एवं प्रमुख संपादक

शिव कुमार यादव

वरिष्ठ पत्रकार एवं समाजसेवी

संपादक

भावना शर्मा

पत्रकार एवं समाजसेवी

प्रबन्धक

Birendra Kumar

बिरेन्द्र कुमार

सामाजिक कार्यकर्ता एवं आईटी प्रबंधक

Categories

October 2024
M T W T F S S
 123456
78910111213
14151617181920
21222324252627
28293031  
October 8, 2024

हर ख़बर पर हमारी पकड़

किसानों ने जाना कृषि वस्तुओं में मानकीकरण का महत्व, कृषि विज्ञान केंद्र ने किया कृषक जागरूकता का आयोजन

-भारतीय मानक ब्यूरों के अधिकारियों ने मानकीकरण, अंकन एवं गुणवत्ता प्रमाणन की जानकारी दी -मुख्य अतिथि ने किसानों को हर तरह की मदद का दिया आश्वासन, स्कूली बच्चों के लिए मेरा स्कूल-मेरा खेत योजना चलाने का दिया सुझाव

नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/खेती-बाड़ी/नजफगढ़/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- कृषि वस्तुओं का मानकीकरण, अंकन एवं गुणवत्ता प्रमाणन विषय पर बुधवार को कृषि विज्ञान केंद्र उजवा में राष्ट्रीय बागवानी अनुसंधान एवं विकास प्रतिष्ठान नई दिल्ली एवं भारतीय मानक ब्यूरो नई दिल्ली के द्वारा कृषक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रुप में नजफगढ़ एसडीएम एवं आईएएस अमित काले ने उपस्थित होकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। इस कार्यक्रम में भारतीय मानक ब्यूरो नई दिल्ली के विभिन्न पदाधिकारी राजपाल, नीरज, निशांत पाराशर एवं सुश्री सुहानी उपस्थित हुए। कार्यक्रम में नजफगढ़ देहात के करीब 80 किसानों व एफपीओ समुहों के प्रतिनिधियों ने भाग लेकर कृषि वस्तुओं व उपकरणों में मानकीकरण के महत्व का भारतीय मानक ब्यूरों के माध्यम से जानकारी प्राप्त की।
कार्यक्रम की शुरुआत केविके परिसर के सभागार में दीप प्रज्ज्वलन से हुई। जिसमें मुख्यअतिथि श्री अमित काले व डॉ प्रमोद कुमार गुप्ता के साथ बीआईएस के अधिकारियों व किसानों ने दीप प्रज्जवलन किया। इस अवसर पर डॉ प्रमोद कुमार गुप्ता अध्यक्ष कृषि विज्ञान केंद्र उजवा एवं निर्देशक राष्ट्रीय बागवानी अनुसंधान एवं विकास प्रतिष्ठान नई दिल्ली ने सभी गणमान्य अतिथियों वैज्ञानिकगणों एवं किसान बंधुओं का कार्यक्रम में शामिल होने के लिए हार्दिक स्वागत किया एवं कार्यक्रम के उद्देश्य के बारे में विस्तृत रूप से प्रतिभागियों को जानकारी उपलब्ध कराई। कार्यक्रम के इस क्रम में मुख्य अतिथि आईएएस अमित काले ने कृषि विज्ञान केंद्र के प्रक्षेत्रों का भ्रमण करते हुए केंद्र द्वारा किए जा रहे किसान हितैषी एवं कल्याणकारी परियोजनाओं की प्रशंसा की एवं भविष्य में प्रशासन द्वारा किसानों के विकास कार्यों में योगदान देने का भरोसा दिलाया। साथ ही उन्होंने कहा कि कृषि विज्ञान केंद्र को सरकारी विद्यालय में मेरा स्कूल-मेरा खेत जैसी एक नई पहल पर कार्य करके विद्यार्थियों को फसल बागवानी एवं पोषण व गुणवत्ता युक्त भोजन के बारे में जागरूक करना चाहिए।
तकनीकी सत्र के दौरान भारतीय मानक ब्यूरो के वैज्ञानिक राजपाल सिंह ने बताया कि भारतीय मानक ब्यूरो एक राष्ट्रीय मानक निकाय है जो कृषि आदान एवं उपकरण से मानकीकरण अंकन और गुणवत्ता प्रमाणन की गतिविधियों में शामिल पूर्ण विकास के लिए तथा उससे जुड़े प्रासंगिक मामलों पर कार्य करता है। भारतीय मानक ब्यूरो का मुख्य उद्देश्य अर्थव्यवस्था को मजबूती प्रदान करने के लिए सुरक्षित विश्वसनीय गुणवत्ता वाले सामान को प्रदान करवाना, उपभोक्ताओं के लिए स्वास्थ्य संबंधी खतरों को कम करना, निर्यात और आयात विकल्प को बढ़ावा देना व मानकीकरण प्रमाणन और परीक्षण के माध्यम से नकली वस्तुओं के प्रसार पर नियंत्रण करना है। साथ ही ब्यूरों के अन्य पदाधिकारियों ने किसानों को बीआईएस मानकीकरण एवं गुणवत्ता प्रमाणन के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि किसानों को किस प्रकार से नकली कृषि आदानो एवं उपकरण से बचना चाहिए। अधिकारियों ने किसानों को किस प्रकार मानकीकरण व गुणवत्ता युक्त उत्पादों की पहचान कैसे करें इसकी विस्तृत जानकारी दी। इसके साथ ही उन्होंने ब्यूरो द्वारा बनाए गए केयर ऐप के बारे में तकनीकी जानकारी भी दी। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में कृषि विज्ञान केंद्र की सभी वैज्ञानिक एवं तकनीकी कर्मचारियों ने महत्वपूर्ण योगदान दिया। इस कार्यक्रम में दिल्ली देहात के विभिन्न गांवों के 70 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया।

About Post Author

Subscribe to get news in your inbox