
नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- कृषि कानूनों के खिलाफ जंतर-मंतर पर प्रदर्शन कर रहे किसानों के समर्थन में आज करीब 14 विपक्षी दलों के नेता जंतर-मंतर पहुंचे। इसमें कांग्रेस सांसद राहुल गांधी भी शामिल हुए। जंतर मंतर पर विपक्षी सांसद किसानों के समर्थन में प्रदर्शन कर सेव फार्मस, सेव इंडिया के नारे लगा रहे हैं। हालांकि इस प्रदर्शन की सूत्रधार रही टीएमसी के सांसद जंतर-मंतर पर नही दिखाई दिये वहीं बीएसपी व आम आदमी पार्टी भी प्रदर्शन से नदारद दिखी। जिससे यह सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि किसानों को मोहरा बनाकर राजनीति की जा रही है और वही दल इसमें भाग ले रहे है जो कांगेस के पिछलग्गू है।
इस अवसर पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी ने कहा कि किसानों को समर्थन देने कि लिए आज पूरा विपक्ष यहां आया हैं। सरकार को काले कृषि कानून रद्द करने होंगे, जिसके बाद ही आंदोलन खत्म होगा। राहुल गांधी ने जासूसी कांड को लेकर पीएम को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि हर हिंदुस्तानी के फोन में मोदी घूस गए हैं। विपक्षी दलों के इस प्रदर्शन में कांग्रेस, एनसीपी, शिवसेना, समाजवादी पार्टी, डीएमके, आरजेडी समेत वाम दलों के नेता शामिल हैं। हालांकि, आम आदमी पार्टी, टीएमसी और बीएसपी इसमें शामिल नहीं है।
इस प्रदर्शन में राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे, संजय राउत, मनोज झा, डीएमके नेता समेत अन्य नेता शामिल हैं। किसान नेता राकेश टिकैत ने विपक्ष के इस कदम का स्वागत किया है। हालांकि, राकेश टिकैत ने कहा कि उन्होंने अपने मंच पर किसी नेता को जगह नहीं दी है। सभी नेता दर्शक दीर्घा में बैठे हुए हैं।
इस प्रदर्शन के साथ ही राजनीतिक गलियारों में एक नई बहस शुरू हो गई है। चर्चा इस बात पर हो रही है कि इस प्रदर्शन की सूत्रधार रही टीएमसी नेता व पश्चिमी बंगाल की सीएम ममला बैनर्जी आखिर क्यों दूरी बनाई है। वहीं आम आदमी पार्टी जो अभी तक किसानों के साथ खड़े होने का दावा कर रही थी क्यों नदारद दिखी। इसके साथ बीएसपी ने भी आज के प्रदर्शन से अपनी दूरी बनाये रखी। लोगों की माने तो यह प्रदर्शन सिर्फ राहुल गांधी को चमकाने के लिए किया गया है। इसमें वही दल शामिल है जो कांग्रेस के पिछलग्गु है। इसे पूरे विपक्ष का समर्थन कहना गलत होगा।
More Stories
मीडिया साक्षरता और मीडिया शिक्षा पर आरजेएस पीबीएच कार्यशाला संपन्न
करेला के सेवन से खुद को रखें गंभीर बिमारियों से दूर- विनीता झा
जाफरपुर में धूमधाम से मनाया गया राजा राव तुलाराम का 160वां शहीदी दिवस
स्वस्थ दांत अच्छे स्वास्थ्य की निशानी है- पूजा तिवारी
गांवों के प्रवेश द्वार पर वंशावली व गौरव गाथा लिखें सरकार- पंचायत संघ
ईज़मायट्रिप ने पेश की गोल्डन भारत ट्रैवल सेल