
नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- कोरोना काल में देश की राजनीति में चर्चा में बने रहने के लिए कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने भावा व देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर 200 के स्ट्राइक रेट से 15 दिन में 29 बार निशाना साधा। देश में कोरोना के हालात को लेकर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी लगातार मोदी सरकार को घेरते आ रहे हैं। अब वो मुद्दा चाहे वैक्सीन की कमी को लेकर हो, कोरोना से हो रही मौतों का या फिर पीएम केयर फंड को लेकर हो। राहुल गांधी के सोशल मीडिया पर केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री मोदी पर सीधे हमले करते रहे है। उनके सोशल मीडिया अकाउंटस को देखे तो तो पिछले 15 दिनों में उन्होने मोदी और उनकी सरकार के कामकाज को लेकर सवाल उठाते रहे हैं।
8 से 23 मई के बीच ही उन्होंने केंद्र सरकार और मोदी पर 29 बार निशाना साधा यानि लगभग हर दिन 2 पोस्ट कोरोना को लेकर सरकारी नीतियों के खिलाफ सवाल उठाते हुए किए हैं। इसमें कुछ दिन तो तीन से ज्यादा पोस्ट सरकार को कटघरे में रखते हुए लिखे हैं। उनका आखिरी पोस्ट भी 23 मई की सुबह यानि आज 11रू57 मिनट पर आया। इसमें उन्होंने एक खबर का स्क्रीनशॉट शेयर किया। इस पोस्ट में उन्होंने लिखा- एक तो महामारी, उसपर प्रधान अंहकारी। इस स्क्रीनशॉट में सीरम इंस्टीट्यूट का मोदी सरकार को लेकर एक आरोप से जुड़ी खबर की हैडिंग नजर आ रही है।
इससे पहले राहुल गांधी ने 22 मई को भी एक पोस्ट सोशल मीडिया पर किया। इसमें उन्होंने एशिया के देशों में कोरोना की स्थिति को लेकर डेटा-शीट शेयर की। इस पोस्ट में वैक्सीन, ळक्च् के हालात, कोरोना से मौतें और उस पर भारत सरकार की प्रतिक्रिया को लेकर सवाल किया। इसी में च्ड के भावुक होने वाले मुद्दे पर भी तंज कसा। इससे पहले एक पोस्ट और किया था। ये भी मोदी पर सीधा हमला था। इसमें उन्होंने लिखा था- मगरमच्छ निर्दोष है।
दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में कोरोना के संकट को लेकर वहां के डॉक्टरों से सीधा संवाद कर रहे थे। इस दौरान वे कोरोना में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों को सांत्वना देते हुए भावुक हो गए थे।
More Stories
श्री अरविन्द महाविद्यालय मालवीय नगर में एक भव्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया
पूर्व अर्धसैनिक प्रतिनिधिमंडल ने की राहुल गांधी से मुलाकात
गृहमंत्रालय का अधिकारी बता करता था ठगी, गिरफ्तार
बिंदापुर पुलिस ने पकड़ा एक सक्रिय अपराधी
शहीदी दिवस पर 70 वीरांगनाओं को शहीद रत्न सम्मान से किया गया सम्मानित
आईपीएल की तरह महिला प्रीमियर लीग में भी बढ़ेगी टीमों की संख्या टूर्नामेंट को लेकर सामने आई बड़ी जानकारी