
नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/नार्थ जिला/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- नाॅर्थ जिला के कश्मीरी गेट पुलिस ने तीन आरोपियों का पीछा कर एक मुठभेड़ के बाद पकड़ने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस को देख एक आरोपी के गोली चलाने पर जवाबी फायरिंग के बाद तीनो को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनूसार एक आरोपी के पैर में गोली लगी है जिसे ईलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
इस संबंध मंे डीसीपी नाॅर्थ जिला एंटो अलफोंस ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ बदमाश एक वैगन आर कार में हथियारों के साथ घूम रहे हैं। शायद वे किसी वारदात को अंजाम देने वाले है। इस सूचना पर तेजी से कार्यवाही करते हुए कश्मीरी गेट पुलिस टीम एसआइ्र अमित कुमार के नेतृत्व में अपराधियों का पीछा किया और जब हनुमान नगर कश्मीरी गेट के पास रिंग रोड़ पर पुलिस ने उन्हे रोकने की कोशिश की तो उनमें से अनवर उर्फ अनु ने देसी पिस्टल निकालकर पुलिस टीम पर गोली चला दी। जिसके जवाब में जब पुलिस ने गोली चलाई तो उसके पैर में गोली लगी और वह घायल हो गया। इसके बाद पुलिस ने तीनों अपराधियों को पकड़ लिया। पुलिस ने अपराधियों की पहचान 1 अनवर उर्फ आनु पुत्र शेख सामुओं निवासी एन-38 बी, झुग्गी नं 246, जहांगीरपुरी, नई दिल्ली उम्र 38 वर्ष 70 आपराधिक मामलों में शामिल, 2. मनीरुल उर्फ सैफुद्दीन पुत्र शेख इशरीफिल निवासी एन-38बी, झुग्गी नंबर 367, जहांगीरपुरी, नी दिल्ली उम्र 24 वर्ष 23 आपराधिक मामलों में शामिल तथा 3. रफीक उर्फ लुका पुत्र शेख फारूक निवासी एन-38 बी, झुग्गी नंबर 114, जहांगीरपुरी, नई दिल्ली उम्र 24 वर्ष 30 आपराधिक मामलों में शामिल रहा है के रूप में की है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है ताकि आगे की जानकारी मिल सके।
More Stories
बहादुरगढ़ रनर्स ग्रुप बना दिल्ली एन सी आर का नम्बर वन ग्रुप जीती बहादुरगढ शहर के नाम पोटपुरी ट्राफी
इस बार दिल्ली के रामलीला में जलेंगे सनातन विरोधी पुतले, कुल मिलाकर होंगे 4 पुतले
शाहरुख़ ख़ान की ‘डंकी’ बनाम प्रभास की ‘सलार’: कौन फ़िल्म बॉक्स ऑफ़िस पर बड़ी धमाल मचाएगी?
कूड़ो के अंबार से सड़क जाम एवमगंदगी से बेहाल लोगों के कष्ट को दूर करने के लिए सोलंकी ने उपायुक्त को ज्ञापन दिया।
स्पीकिंग आर्ट फेस्ट में शामिल हुए लोक सभा सांसद राहुल गांधी, प्रतिष्ठित लेखिका तस्लीमा नसरीन ने भी की शिरकत
भ्रष्टाचार में आरोपित दक्षिणी-पश्चिमी जिले के डीएम को पद से हटाया